4 लाख का गुटखा जप्त अकोला पुलिस की कार्रवाई

शहर उपविभागीय उमेश पाटिल के दल ने निमवाडी परिसर में स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई करती हूं 107000 रुपए कीमत का गुटका बरामद कर लिया वही SP द्वारा गठित विशेष दल ने भी कार्य करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर अनुमानित 200000 रुपए का गुटखा जप्त किया शहर उप विभागीय उमेश माने पाटिल को गुप्त जानकारी मिली थी कि निमाड़ी परिसर में स्थित नाना का नगर निवासी यशवंत लोचलपुरी गोसावी ने अपने घर में बड़े पैमाने पर गुटखा संग्रहित कर रखा हुआ है.

4 लाख का गुटखा जप्त अकोला पुलिस की कार्रवाई

इस जानकारी की जांच करने के पश्चात प्रमुख ने उक्त जानकारी की जांच करते हुए कर्मचारियों के साथ छापामार कार्रवाई की दल ने कार्रवाई के दौरान मकान से 1 लाख ₹7000 कीमत का विभिन्न कंपनियों का गुटखा बरामद कर लिया कार्रवाई के पश्चात दल ने इस बात की जानकारी अन्न व औषध विभाग के अधिकारियों को दी जिससे अन्न निरीक्षक नितिन नवलकार तत्काल अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पंचनामा के बाद माल को जप्त कर लिया.

वहीं दूसरी कार्रवाई जिला पुलिस निरीक्षक एम राकेश कलासागर के आदेश पर विशेषण जलने की उन्हें जानकारी मिली कि एक ओमनी में अवैध रूप से गुटका लाया जा रहा है जिससे उन्होंने विशेष दल प्रमुख को कार्य करने का आदेश दें वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते हैं दल ने छापा मारकर भी करते थे Maruti Omni को पकड़कर शेख मेहबूब शेख हमजा को गिरफ्तार कर लिया वाहन की जांच करने पर उसमें विभिन्न कंपनियों के गुटखा रखेंगे दिखाई दे जिससे पुलिस वाहन समेत दो लाख का माल जप्त कर लिया.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.