शामली शुगर मिल में रासायनिक छिड़काव से सरस्वती स्कूल के 300 बच्चे पड़े बीमार

शामली शुगर मिल में रासायनिक छिड़काव के कारण   नजदीक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के 300 बच्चे बीमार पड़ गए जिनमें से 30 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.  हालांकि डॉक्टर का कहना है कि कोई भी बच्चा गंभीर  स्थिति में नहीं है.Injure Child IN shamli[Image Source: ANI]

गन्ना खेती के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश  की शुगर मिलों में मरम्मत  और स्वच्छता कार्य चल रहा है.  जिसके चलते  शामली शुगर मिल में रासायनिक पदार्थ का छिड़काव किया गया जिस कारण नजदीक में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 300 बच्चे  उस रासायनिक पदार्थ की चपेट में आ गए.  जिनमें से 30  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.


इसका  घटना से बच्चों के परिजनों में काफी गुस्सा भरा हुआ है और खबर मिलते ही बच्चों के परिजन  स्कूल पहुंच गए और अपने अपने बच्चों को घर ले गए.  रासायनिक पदार्थ के कारण बच्चों को चक्कर, उल्टियां, तेज सिर दर्द, सांस लेने में समस्या इत्यादि समस्याएं होने लगी थी जिस कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.