सोमवार को आईपीएल सीजन 11 के चौथे मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 25 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया. पहली बार हैदराबाद की कप्तानी कर रहे केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 125 रन ही बना सकी जिसे हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को बड़ी ही आसान जीत दिलाई.
राजस्थान रॉयल्स की हार के ये 3 बड़े कारण
बल्लेबाजी में खराब शॉट सिलेक्शन:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही मैथ्यू शार्ट 1 रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए जिन्हें कप्तान केन विलियमसन ने थ्रो मारकर मैदान से बाहर भेजा उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे खराब शॉट खेलकर जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे लगभग सभी खिलाड़ियों ने शार्ट का सिलेक्शन सही नहीं किया. यहां तक कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी अपना विकेट गया जिस समय राजस्थान को रनों की जरूरत थी उस समय बल्लेबाज खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा रहे थे.
खराब फील्डिंग:
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य रखा इतने बड़े स्कोर को बचाना है तो अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग करनी पड़ती है किंतु खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्लिप में शिखर धवन का बेहद ही आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अंत तक आउट नहीं हुए. हैदराबाद को 25 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत दिला कर ही दम लिया. यदि शिखर धवन पहले ही आउट हो जाते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और भी होता.
खराब गेंदबाजी:
राजस्थान रॉयल्स के पास जयदेव उनादकट जैसे बेहतरीन गेंदबाज के कप्तान अजिंक्य रहाणे को काफी उम्मीदें थी उनके साथ-साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स गेंदबाजी का भार संभाले हुए थे पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा को आउट करके कुछ राहत दिलाने की कोशिश की थी किंतु उसके बाद वह भी अपनी गेंदबाजी से प्रभाव नहीं डाल सके बेन स्टोक्स ने 2 ओवर में 21 रन लूटाये और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.