फेसबुक एक ऐसा नाम जो दुनियाँ के हर इंटरनेट यूजर की जुबान पर है. फेसबुक न केवल मनोरंजन के लिए बल्कि बिज़नेस में भी आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. फेसबुक के आते ही विज्ञापनों के मायने ही बदल गए जो विज्ञापन पहले होर्डिंग, बैनरो, टीवी विज्ञापन, या पेम्पलेट पर होता था वो अब डिजिटल मार्केटिंग से होने लगा जिसका सीधा मतलब फेसबुक से होने लगा.
जी हाँ, दोस्तों फेसबुक विज्ञापन के लिए एक सबसे अच्छा और सस्ता प्लेटफॉर्म बन गया है और ज्यादातर कम्पनियाँ या स्टार्टअप अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए फेसबुक विज्ञापन का ही इस्तेमाल करती है. जिसकी बजह से आज फेसबुक दुनियाँ में चर्चित विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़े : जानिए Google क्यों देगा आपको 1 मिलियन डॉलर
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है, हर एक कंपनी या उसे बनाने वाले के बारे में कुछ न कुछ अनसुनी, अनकही बाते होती है जो उनकी कहानी को और भी ज्यादा मजेदार बनाती है. हम भी आपके लिए लाये है कुछ ऐसे ही तथ्य फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग के बारे में जो बनाते है उनकी कहानी को और भी मजेदार.
1 – फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुए थी और मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर हर साल 1 डॉलर मिलता है.
2 – फेसबुक आपको 70 से ज्यादा भाषाओ में आपको सर्विस प्रदान करता है.
3 – फेसबुक को नीले रंग में डिज़ाइन करने का सबसे बड़ा कारन मार्क जुकरबर्ग की कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी है. फेसबुक के CEO और Founder मार्क जुकरबर्ग को हरे और लाल रंग में अंतर पता नहीं चलता है.
4 – फेसबुक आपको हर यूजर को ब्लॉक करने की अनुमति देता है मगर इस बात पर गौर दीजिये आप मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते ऐसा करने पर आपको फेसबुक की और से एक एरर मैसेज दिखाई देगा.
5 – फेसबुक पर बहुत से फैन पेज है लेकिन क्या आपको मालूम है कि फेसबुक पर 83% वेश्याओं के फैन पेज भी बने हुए हैं।
6 – आपने कभी सोचा है कि आप जो कुछ भी Flipkart, Amazon या अन्य किसी भी वेबसाइट पर जो भी गतिविधि करते है तो वो आपके फेसबुक पेज पर कैसे दिखाई देती है तो उसका कारण यह है कि कि अगर आप फेसबुक आपकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है.
ये भी पढ़े : जानिए! Youtube वीडियो को MP3 में कैसे डाउनलोड किया जाता है
7 – मार्क का डिसीजन था कि LIKE बटन का नाम Awesome रखे पर इस बारे में मार्क की किसी ने नहीं सुनी.
8 – क्या आपको मालूम है कि आप Poke के के ज्यादा इस्तेमाल करने पर आप फेसबुक द्वारा ब्लॉक भी हो सकते है.
9 – अगर फेसबुक एक देश होता तो ये दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश होता.
10 – क्या आपको मालूम है कि पूरी दुनिया में जितने भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है उनमे से 50% फेसबुक का प्रयोग करते है.
11 – फेसबुक पर 3 करोड़ डॉलर सिर्फ होस्टिंग पर ही खर्च होता है और साथ ही आपको बता दे अगर फेसबुक का 1 मिनट के लिए Server Down हो जाये तो 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा.
12 – फेसबुक पर हर दिन 6 लाख से ज्यादा हैकर्स अटैक होते है.
13 – Yahoo व MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस वेबसाइट को खरीदना चाहा था मगर मार्क ने कुछ कारणों के चलते उन्होंने मना कर दिया था. जिनमे एक कारण सुचना का खुला आदान प्रदान का प्लेटफॉर्म बनाना भी शामिल था.
14 – फेसबुक ने Whatsaap के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को 2009 में जॉब देने से मना कर दिया था. मगर फिर 2014 में Whatsapp को 19 बिलियन डॉलर खरीदना, फेसबुक की मजबूरी बन गयी.
18 – फेसबुक जितना अच्छा है तो उतना ही गलत भी साबित हुई है. अमेरिका में 2011 में फेसबुक हर 5 में से 1 तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी.
ये भी पढ़े : यू ट्यूब का ज्ञान और कॉर्पोरेट जॉब आसान
19 – क्या आपको मालूम है की फेसबुक ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) आपकी लोकेशन के अनुसार बदलती रहती है.
20 – अगर आपको मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचना है तो आप ये एक शॉर्टकट भी अपना सकते है.
आप फेसबुक के URL से पहले 4 लिख देंगे तो वो आपको सीधा मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचा देगा.
21 – फेसबुक की मदद से ही 2011 में Iceland का संविधान लिखा गया था.
22 – जब आप फेसबुक पर कुछ लिखते तो है पर पोस्ट नहीं करते है तो आपको लगता है कि इसे कोई नहीं पढ़ सकता मगर उसके लिए भी फेसबुक ने एक स्पेशल टीम बनायीं है जो इन सब विषयो का ध्यान रखती है.
23 – आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि 5% ब्रिटिश सेक्स करते समय भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है.
24 – इस वक्त भी फेसबुक पर 30 मिलियन मरे हुए लोगो के अकाउंट है. यदि किसी कि मर्त्यु हो जाती है तो उसकी प्रोफाइल ऐसे ही चलती है? नहीं ! यदि हमारी जान पहचान में किसी की मृत्यु हो जाती है तो हम फेसबुक को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक का रूप दिलवा सकते है !
25 – फेसबुक ने नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमे कंपनी का कहना था कि फेसबुक पर 14.3 करोड़ फेक अकाउंट है और इनमे सबसे जयदा संख्या भारतीयों की है.
26 – भारतीय मूल की शीला तंद्राशेखरा क्रिश्नन फेसबुक से जुड़ने वाली पहली महिला है.
27 – फेसबुक को न्यूज फीड का आईडिया रूचि सांघवी ने ही दिया था जो की पहली फेसबुक से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला है.