चाईनीज कंपनी शओमी पूरी तरह से भारतीय मोबाइल बाजार में जम गई है. शओमी कंपनी के रेड्मी 4ए बजट स्मार्टफोन ने सेल में काफी धमाल मचाया है. शओमी कंपनी का दावा है कि अमेज़न इंडिया और MI.COM पर 4 मिनट के अंदर रेड्मी 4ए की 2,50,000 से ज्यादा यूनिट बिक गयीं. अमेज़न इंडिया ने यह भी बताया कि शओमी रेड्मी 4ए की सेल के दौरान, साइट पर प्रति सेकंड 1,500 आर्डर और प्रति मिनट 50 लाख हिट्स हुए. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के मुताबिक लगभग 1 मिलियन कस्टमर्स ने नोटिफाई मी अलर्ट के लिए रजिस्टर किया है.
शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल्स हेड, रघु रेड्डी ने बताया, “अमेज़न और मीडॉटकॉम पर रेडमी 4ए की 2,50,000 से ज्यादा यूनिट बोक्ने का रिकॉर्ड बनाने पर हम बेहद खुश हैं. इस डिवाइस में ग्राहकों के लिए बहुत कुछ है और यह इस कीमत वाले सेगमेंट में सबसे बेहतर है”. रेड्मी 4ए स्मार्टफोन भारत में 20 मार्च को लॉन्च हुआ था. फोन की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है.
वही इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करे तो रेड्मी 4ए में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है. इसमें रैम 2 जीबी है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैट्री है और 13MP क प्राइमरी कैमरा. सेल्फी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन ड्यूल सिम है जो 4G VoLTE सपोर्ट करता है. रेडमी 4A में IR ब्लास्टर का फीचर भी दिया गया है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को टीवी और एसी के रिमोट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. जिनमें डार्क ग्र, गोल्ड और रोज गोल्ड सामिल हैं.