वर्ष 2017 का समापन नजदीक है इस साल में क्रिकेट जगत को बहुत से रोमांचक एहसास दिए हैं जो क्रिकेट जगत को और भी आकर्षक बनाने में मददगार साबित होंगे. कुछ क्रिकेट टीमों के लिए यह साल बहुत खास रहा है तो कुछ टीमों ने इस साल में बहुत कुछ सीखा भी है. आइए हम बताते हैं कि किन खिलाड़ियों ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाएं.
वर्ष 2017 में वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने में भारत के कप्तान विराट कोहली है और दूसरे नंबर पर भी भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा. वर्ष 2017 के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में शीर्ष पर दो भारतीय खिलाड़ी विराजमान हैं तीसरे नंबर पर उपुल थरंगा, चौथे नंबर पर जोए रूट और पांचवें नंबर पर भी भारतीय क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन है. आइए जानते हैं कितने कितने रन बनाएं.
On Sunday at Vizag @upultharanga44 became the third player after @imVkohli and @ImRo45 to pass 1,000 ODI runs in 2017! #howzstat pic.twitter.com/1nl9k93XWi
— ICC (@ICC) December 19, 2017
हालही में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2017 के वनडे मैचों में 1460 रन बनाएं और साल 2017 के वह वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी हैं. रोहित शर्मा 1293 बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी उपुल थरंगा 1011 रन बनाकर तीसरे नंबर पर इस दौड़ में शामिल है. जोए रूट ने भी 2017 में वनडे मैचों में 983 रन बनाएं. भारतीय क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने भी 2017 के वनडे मैचों में 960 रन बनाएं.