अमेरिका के लॉस वेगास में एक बंदूकधारी ने एक संगीत महोत्सव में अंधाधुंध फायरिंग कर 20 लोगो को मौत के घाट उतर दिया और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. जोसेफ लोम्बारडो जो कि एक लॉस वज़ह पलिस के शेरिफ हैं ने बताया कि यह घटना रात 10:08 बजे हुए और 20 लोगो कि मौत हो गयी. हाँकि हमलावर को मार दिया गया हैं.हालाँकि हमलावर को मार दिया गया हैं मगर अभी यह साफ़ नहीं हो पाया हैं कि वह किसी आतंकी संघठन से जुड़ा हुआ हैं या कुछ और इसके आलावा एक एशियाई मूल की लड़की है जो उसकी साथी हैं, उसका नाम मेरीलू डैनले बताया जा रहा हैं और वः अभी पकड़ से बहार हैं जिसकी तलाश जारी हैं.
[ये भी पढ़ें: सनकी के कारण भूकंप और आ सकती है सुनामी]
घटना इतनी भयावह थी कि लोगो कि रूह तक काँप उठी, जिस प्रकार फायरिंग हो रही थी उससे ऐसा लग रहा था कि यह लॉस वेगास न हो कोई जंग का मैदान हो जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं कि किस प्रकार फायरिंग हो रही हैं और डरे सहमे लोग जमीन पर लेते हैं.
LISTEN TO THIS! I’m so scared for everyone on the #LasVegas Strip… ⬇️ https://t.co/5tH9NQCK3o
— James F. Wagner (@WagnerFJames) October 2, 2017
लोग संगीत महोत्सव का आनंद उठा रहे थे किसे पता था कि अगले ही पल इन भायक हदशा उनके पीठ पीछे ही खड़ा हैं जो उनकी खुशियों को आग लगाने के लिए बेकाबू हैं. घायलों में से कुछ कि हालत बहुत गंभीर हैं.