फिर भी

लॉस वेगास में फायरिंग के दौरान 20 लोगो की मौत और 100 से ज्यादा घायल

अमेरिका के लॉस वेगास में एक बंदूकधारी ने एक संगीत महोत्सव में अंधाधुंध फायरिंग कर 20 लोगो को मौत के घाट उतर दिया और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. जोसेफ लोम्बारडो जो कि एक लॉस वज़ह पलिस के शेरिफ हैं ने बताया कि यह घटना रात 10:08 बजे हुए और 20 लोगो कि मौत हो गयी. हाँकि हमलावर को मार दिया गया हैं.Lose Vegasहालाँकि हमलावर को मार दिया गया हैं मगर अभी यह साफ़ नहीं हो पाया हैं कि वह किसी आतंकी संघठन से जुड़ा हुआ हैं या कुछ और इसके आलावा एक एशियाई मूल की लड़की है जो उसकी साथी हैं, उसका नाम मेरीलू डैनले बताया जा रहा हैं और वः अभी पकड़ से बहार हैं जिसकी तलाश जारी हैं.

[ये भी पढ़ें: सनकी के कारण भूकंप और आ सकती है सुनामी]

घटना इतनी भयावह थी कि लोगो कि रूह तक काँप उठी, जिस प्रकार फायरिंग हो रही थी उससे ऐसा लग रहा था कि यह लॉस वेगास न हो कोई जंग का मैदान हो जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं कि किस प्रकार फायरिंग हो रही हैं और डरे सहमे लोग जमीन पर लेते हैं.

लोग संगीत महोत्सव का आनंद उठा रहे थे किसे पता था कि अगले ही पल इन भायक हदशा उनके पीठ पीछे ही खड़ा हैं जो उनकी खुशियों को आग लगाने के लिए बेकाबू हैं. घायलों में से कुछ कि हालत बहुत गंभीर हैं.

Exit mobile version