रोलसाहबसर के पास सड़क दुर्घटना में 11 जनों की मौत रफ्तार के चक्कर मे ट्रेलर से भिडी बस

03 जनवरी 2018 को लोक परिवहन सिद्ध ट्रवल्स बस सुबह पौने आठ बजे के लगभग रोलसाबसर – फतेहपुर के बीच ट्रेलर से टकरा गई है।

11 dead in road accident

पुलिस के अनुसार 10-12 व्यक्तियों कि मृत्यु और 25 -30 घायल हुए है महारानी की मौत परिवहन द्वारा भीषण हादसे मे 11 लोगों की जान गई, दर्जनों घायल। राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी परिवहन सेवा दुव्वारा हजारों बेगुनाह लोगों को मौत के घाट अब तक ऊतारा आगे का टारगेट कितना और बचा है सरकार बताये।

सरकार द्वारा लोक परिवहन नाम की बसें जनता को बेहतरीन परिवहन सुविधा के लिए तोहफे के रूप मे दी गई थी मगर उन्होंने अधिक पैसे कमाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ शुरू कर रखा है । सरकार ने जब से लोक परिवहन शुरू की है तब से आज तक उनको पुछना भी गनीमत नहीं समझा कि यात्री परिवहन का परमिट दिया है जनता को मारने का नहीं । अगर सरकार मोनेटरिंग करती तो आज यह नौबत ही नहीं आती ।

11 dead in road accident

अगर थोडी बहुत भी सरकार संवेदनशील है तो तुरंत स्तीफा दे देना चाहिए साथ ही लोक परिवहन ऊर्फ मौत परिवहन को सडकों से तुरंत हटाया जाना चाहिए। जनता से भी आग्रह है अनमोल जीवन को बचाने के लिए सरकार की लोक परिवहन सेवा का विरोध करें । अपने परिचितों को भी मौत रूपी वाहनों से दुर रखें राजस्थान रोडवेज मे ही सफर कर जीवन को सुरक्षित करने की शपथ ले।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.