IPL 2018 के 10 सबसे लंबे छक्के, तीन अकेले डिविलियर्स के नाम

IPL जिसे छक्के चौकों का खेल ही माना जाता है. अगर मैच में गेंद हवा में ना जा रही हो तो दर्शकों में उत्साह नजर नहीं आता. 25 अप्रैल को खेले गए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वह ज्यादातर हवा में ही रही. इसी मैच के दौरान IPL 2018 का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा गया.

Longest six in IPL 2018205 रनो स्कोर आईपीएल में बेहतरीन मन जाता हैं क्योकि विपक्षी टीम का गला सुख जाता हैं मगर CSK ने नामुमकिन को मुमकिन में बदल दिया और इस बार भी धोनी ने छक्का मारकर CSK को जीत दिलायी.

IPL 2018 में अब तक सबसे लंबा छक्का मारने की सूची में सबसे ऊपर एबी डिविलियर्स का नाम है एबी डी विलियर्स जो इस समय रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए रनों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले एबी डिविलियर्स इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम इस सूची के तीन रिकॉर्ड है मतलब 10 छक्कों में से तीन लंबे छक्के अकेले डिविलियर्स ने लगाए हैं.

जबकि कोलकाता नाइट राइडर की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल इस सूची दो बार नाम दर्ज कराए हुए हैं.

IPL 2018 के सबसे लंबे सिक्स

क्रमांक संख्या बल्लेबाज लंबाई (मी.)


विपक्षी टीम

1.

एबी डी विलियर्स (RCB) 111 CSK

2.

एबी डी विलियर्स (RCB) 106

DD

3.

आंद्रे रसेल (KKR) 105

CSK

4.

क्रिस लिन (KKR) 103

KXIP

5.

आंद्रे रसेल (KKR) 102

DD

6.

दिनेश कार्तिक (KKR) 102

RR

7.

एबी डी विलियर्स (RCB) 100

CSK

8.

महेंद्र सिंह धोनी (CSK) 98

KXIP

9.

क्विंटन डी कॉक (RCB) 97

CSK

10. अंबाती रायडू (CSK) 97

RCB

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.