हरदोई: योगी ने आज मासिक बैठक PWD गेस्ट हाउस में हुई बैठक में मुख्य रुप से निकाय चुनाव में भाजपा की हार पर चर्चा हुई तथा निकाय चुनाव की समीक्षा की गई समीक्षा में जो बिंदु निकलकर सामने आए उसमें सबसे पहले टिकट वितरण में मनमानी के चलते व कार्यकर्ताओं की अपेक्षा मुख्य कारण रहे योगी सेना हरदोई के जिला प्रभारी श्याम मोहन शुक्ल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांग करता हूं हरदोई निकाय चुनाव में भाजपा की बुरी तरह हार पर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर करने का काम किया जाए. जिससे पार्टी में दागी व गद्दारी करने वालों को सबक मिल सके श्री शुक्ल ने कहा कि इन सब की मुख्य वजह जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री जी हैं।
योगी सेना हरदोई के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ल एडवोकेट ने कहा निकाय चुनाव में हार की मुख्य वजह रही है कि सांसद व विधायको से टिकट वितरण में राय ना लेना उनकी अनदेखी की गई तथा पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी व कार्यक्रता को अपमानित करने का काम जिला नेतृत्व द्वारा किया जा रहा था जिससे कार्यक्रता आहात थे लगातार बाहरी लोगों को संगठन में सामिल किया जा रहा था तथा उन्ही लोगों को तवज्जों दी जा रही थी जिससे पुराने कार्यक्रता अपने को आपेक्षित महसूस कर रहे जो कि भाजपा के हित में नहीं था यही मुख्य वजह भी रही कि भाजपा को नुकसान हुआ।
श्री शुक्ल ने अपने कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है 2019 के लिए अभी से संगठन को मजबूत करने का काम करना होगा संगठन के सभी पदाधिकारी योगी जी की नीतियों को मोदी जी के विचारों को जनता के बीच में ले जाने का काम योगी सेना के संगठन कार्यकर्ता करेंगे योगी सेना संगठन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर योगी जी व मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे श्री शुक्ल ने कहा जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक योगी सेना संगठन का कार्य पूर्ण हो चुका है।।
बैठक में मुख्य रुप से अमित मिश्रा रिंकू जिला महामंत्री, जितेन्द्र त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, मोहनटी धसमाना जिला उपाध्यक्ष, अवधेश व्यास जिला उपाध्यक्ष, भैया लाल मौर्य, सुरेंद्र कुमार, सुसमित शुक्ला, उमेश कुमार सिंह, मोहित शुक्ला, अमित अवस्थी, ऋषभ खन्ना, श्याम बाबू ,सुशील अवस्थी, लवकुश सिंह चंदेल, विमल कुमार यादव गोविंद कुमार, रमेश कुमार वर्मा , संतोष तिवारी जगदीश सिंह मुकेश कुमार सहित आदि कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे.
[स्रोत – लवकुश सिंह]