फ्लर्टिंग से जुड़ी बातें, जिन्हें ध्यान रखना है बेहद जरूरी

Things related to flirting

आजकल इस ज़माने हर लड़का चाहता है उसकी कोई दोस्त हो या यह मन लीजिये के हर लड़का और लड़की चाहती है की उसका कोई बॉयफ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड हो. लेकिन लड़के इस बात को समझने में काफी समय लगा देते है की लड़कियों को आखिर किस टाइप के लड़के पसंद आते है. इसके लिए लड़के कई तरह से फ्लर्टिंग स्टार्ट कर देते है. लेकिन फ्लर्टिंग करते समय आपको कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए. ऐसे कई बार हम बार अलग तरह से व्यवहार या ओवेराक्टिंग करना शुरू कर देते है. या यूँ मन लीजिये के हम उसको अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर देते है. लेकिन कई बार फिजिकल रिएक्शन आपके लिए खतरा भी बन सकता है और यह आपके कितना शर्मनाक हो सकता है जब सामने वाला इंसान आपके इस फ्लिर्टी व्यवहार को समझ जाता है. तो आइये आइये जानते है फ्लर्टिंग करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरुरी.

उनकी प्रशंसा करें :

जब भी किसी लड़की के साथ बाहर डेट पर जाते है तो जितना हो सकें उसकी प्रशंसा करें. जैसे की आपकी मुस्कान बहुत अच्छी है. आपको खाने में क्या क्या पसंद है. आपको घूमना पसंद है या नहीं. क्योंकि ऐसी बाते करने से कोई भी लड़की आपके साथ सेफ महसूस करेगी. जितना हो सकें किसी भी लड़की के पास्ट के बारें न पूछें. क्योंकि इसका असर गलत भी पड़ सकता है. कभी भी किसी भी लड़की के सीधे और साफ़ बात करें, घुमा फिरा कर बातें करना अक्सर लड़कियों को पसंद नहीं आता है.

दिखावा बिलकुल न करें :

बेशक यह फ्लर्टिंग और अन्य लोगों का ध्यान आकर्षित करने का क्लासिक तरीका है. लेकिन कई बार लड़कियों इसका गलत मतलब निकाल लेती है. क्योंकि लड़कियां हमेशा अपनी क्षमता का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करती हैं और अपनी शारीरिक विशेषताओं को दिखाती हैं. ऐसे में आपका दिखावा करना आपके पार्टनर को निराश भी कर सकता है.

आँखों मिलाकर बात करें :

अगर आप किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं तो हमेशा अपने पार्टनर से बात करते समय उनकी आँखों में आँखों डालकर बात करें. बात करते हुए मुस्कुराते रहे और बीच बीच में उनकी और देखते रहें. ध्यान रहें कि वो कितनी भी आकर्षक क्यों न लग रही हो, उनकी ओर लगातार देखें नहीं!

हर बात पर छूना :

यह फ्लर्टिंग करने का सबसे बड़ा संकेत है. जब भी कोई लड़का बात बात पर आपको छू कर बात करने की कोशिश करें तो समझ जाइये क्योंकि लड़कियां इस बात को पसंद नहीं करती है. यह आपके लिए गलत भी हो सकता है. इसके अलावा अगर आपका पार्टनर कोई भी बात करते करते अपनी कुर्सी को बार बार खिसका कर आपके पास आने की कोशिश करें तो उस समय अलर्ट हो जाइये. यह संकेत आपके लिए ठीक नहीं है.

निजी बातें पूछना :

जब हम किसी से फ़्लर्ट करना शुरू करते हैं तो बातचीत के दौरान व्यक्तिगत मुद्दो पर बात करना नुकसानदायक हो सकता है. यह ना सिर्फ लोगों को असुविधाजनक बनता है बल्कि उनकी आपके अंदर रूचि को भी कम कर सकता है. तो इसलिए कभी भी उनकी पर्सनल लाइफ की बातों को पूछने से परहेज करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.