19 मार्च को तारानगर तहसील कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक तहसील अध्यक्ष चिमनाराम पांडर की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्यकमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने कहा कि प्रदेश के किसानों के आंदोलन के दबाव में मजबूर हो कर सहकारी बैंको में 50000 रुपये कर्जमाफी, स्टेट हाइवे टोल मुक्त, VCR मुक्त किसान आदि घोषणा करनी पड़ी है। सम्पूर्ण कर्जमाफी व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए संघर्ष जारी रहे गया।

19 मार्च को तारानगर तहसील कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव उमरावसिंह ने कहा कि बीमा कंपनी किसानों को पूरा फसल बीमा नहीं दे रही है, SBI बैंक किसानों को ब्याज के नकम पर लूट रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि खरीफ़ 2016 का फसल बीमा कलेम सभी किसानों को देने, रबी 2016-17 का फसल बीमा कलेम तुरत ओर तय मापदण्ड के अनुसार देने, फसल बीमा कलेम की विसंगतियों को दूर करने, SBI बैंक द्वारा वशूला गया अतिरिक्त ब्याज वापस किसानों को लौटाने, नहर का घटाया गया रकबा वापस जोड़ने, रबी 2017-18 के खराबे की गिरदावरी व क्रोपकटिंग करवाने आदि मुद्दों को लेकर 19 मार्च को तहसील कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में हरलाल गोदारा, पूर्णाराम सरावग, रामेश्वर लाल सहारन, महावीर जांगिड़, आदराम कस्वां, केशरराम शर्मा, महेंद्र बनड़ा, तुलछाराम सिहाग, मनफूल सिंह कस्वा, अमरसिंह तेतरवाल, रामकुमार गोदारा, गोपीराम शर्मा, नेतराम सहारण, रामबक्श पांडिया, हनुमान सहारन, अमरसिंह चबरवाल, कुरड़ाराम सरावग, मनीराम भाम्भू, राम लाल योगी, बीरबल राम ज्याणी, काशीराम कस्वां आदि उपस्थित थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.