हरदोई- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, जिला स्तरी अधिकारियो के साथ अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची और अस्पताल में पुरूष एवं महिला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, सामान्य ओ.पी.डी, स्ट्रेचिंग रूम, पुरूष एवं महिला सर्जिकल वार्ड, ऑक्सीजन प्लान्ट एवं यूनिट, औषधि वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, ओ.पी.डी. मुख्य, औषधि भण्डार के साथ ही महिला अस्पताल मे इमरजेन्सी स्त्री एवं प्रसूति रोग मे ओ.टी एवं एस.एन.सी.यू, प्री.आपरेटिव रूम, पोस्ट आपरेटिव रूम आदि का निरीक्षण किया।
[ये भी पढ़ें: बसपा महिला नेता रामलली गिरफ्तार]
जिलाधिकारी ने स्ट्रेचिंग रुम खुलवाकर देखा तो उस में गंदगी बहुत ज्यादा थी और गंदगी देख डीएम का पारा चढ़ गया, उन्होने तुरंत सफाई का आदेश मुख्यचिकित्सा अधिकारी को दिया और साथ ही ऑक्सीजन सिलेण्डर की भी जानकारी ली. इस पर डीएम ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
दवा वितरण कक्ष के बाहर पंक्तिबंध्द खड़ी महिलाओ से दवा पर्ची लेकर दवाओ का मिलान किया और दवाओ सम्बंधि और इलाज के बारे में जानकारी ली तो महिलाओ ने सब कुछ ठीक बताया। इस दौरान अस्पताल के अंदर आवारा पशुओ को देखकर डीएम ने नारजागी प्रकट की और कहा कि अस्पताल परिसर से आवारा पशुओ को बाहर रखने के निर्देश दिये।
[ये भी पढ़ें: सिक्को को लेकर फिर शुरु हुआ अफवाहो का दौर]
निरीक्षण के दौरान 8 जिला स्तरी अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान जिला परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता आर.ई.एस, बन्दोबस्त अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को अपने आवास पर बुलाया और वही से सभी को अलग-अलग निरीक्षण का दायित्व सौंपते हुये आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सी.एम.एस, डा.रामवीर सिंह भी मौजूद रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]