हरदोई- हरपालपुर में सफाई विभाग की इसी पोल खुल रही है कि जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस मार्ग पर सरकारी कार्यालय कई स्कूल उसी मार्ग पर इस प्रकार की गंदगी और कूड़े के ढेर लगे है। इससे न सिर्फ सफाई विभाग की धज्जिया उड़ रही है बल्कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान को दागदार कर रही हैं.
जिले से ब्लाक और ब्लाक से लेकर गांव तक अधिकारी व ग्राम प्रधान और अन्य जन प्रतिनिधि स्वच्छ्ता का संदेश दे रहे है वही हरपालपुर कस्बे में स्थित पुराना अस्पताल मार्ग पर पोस्ट आफिस के ठीक सामने कूड़े का ढेर लगा है इसी मार्ग पर बी आर सी, केंद्रीय प्राथमिक विदयालय व राम शरण विद्या मंदिर भी है जिससे बच्चो के अलावा आसपास के लोगो को कूडे की सड़ांध से दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.
[ये भी पढ़ें: आजादी के बाद से बिजली और सड़क को तरसते गांव वालो का, सांसद को ज्ञापन]
ग्राम जन प्रतिनिधि से लेकर किसी अधिकारी की भी नजर इस कड़े के ढेर पर नही पड़्ती है ग्राम प्रधान शालिनी मिश्रा का कहना है कि मोहल्ले के लोग कूड़ा डालते है और मोहल्ले में दस हजार की आबादी पर एक सफाई कर्मी है जिससे एक सफाई कर्मी के सहारे पूरे मोहल्ले की सफाई नही की जा सकती है.
[ये भी पढ़ें: बेहंदर मण्डल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिखा फिरभी न्यूज़ का असर]
ग्राम प्रधान का कहना है कि आबादी ज्यादा होने के कारण एक सफाई कर्मी के होने से सफाई करने मे थोड़ी दिक्कत आ रही अगर दूसरा सफाई कर्मी मोहल्ले में हो जाये तो सफाई व्यवस्था सही से हो पाये और मोहल्ले में साफ सफाई अच्छे तरीके से हो सके.
[स्रोत- लवकुश सिंह]