हालही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का असर भी दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत पर नहीं पड़ रहा है रिलीज होने के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म के लिए भारी भीड़ रही और फिल्म ने तीसरे हफ्ते भी जमकर कमाई की. आइए जानते हैं कि फिल्म ने कितने रुपए कमाए.बॉलीवुड से जुड़ी हर खबरों के लिए अपडेट रखने वाले तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से एक जानकारी शेयर करते हुए फिल्म के आंकड़े शेयर किए. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़, दूसरे हफ्ते 69.50 करोड़ और तीसरे हफ्ते में अब तक 17.80 करोड़ कमा लिए हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म 253.80 करोड़ कमा चुकी है.
#Padmaavat continues its GLORIOUS MARCH… Records SUPER numbers on Sat and Sun… [Week 3] Fri 3.50 cr, Sat 6.30 cr, Sun 8 cr. Total: ₹ 253.80 cr.
Biz at a glance…
Week 1: ₹ 166.50 cr
Week 2: ₹ 69.50 cr
Weekend 3: ₹ 17.80 cr
Total: ₹ 253.80 cr
India biz.
SUPER-HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग डेट और पैडमैन की रिलीजिंग डेट 25 जनवरी थी मगर संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार से मुलाकात कर पैडमैन की रिलीज डेट बदलने का आग्रह किया जिस पर अक्षय कुमार ने बड़ी विनम्रता के साथ फिल्म की रिलीजिंग डेट हटा ली थी और 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म पैडमैन 9 फरवरी 2018 को रिलीज़ हुई.
[ये भी पढ़ें: फिल्म पद्मावत ने की जबरदस्त कमाई हुई 400 करोड़ क्लब में शामिल]
हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी अच्छी कमाई करती नजर आ रही है. अब तक फिल्म ने 57.20 करोड़ों रुपए कमा लिए हैं और दर्शकों द्वारा फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं. इसके चलते राधिका आप्टे ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा था कि है फिल्म गलत धारणाओं और अवधारणाओं को दूर करने में सक्षम है.