बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय बड़े बजट की मूवी करना एक ट्रेंड सा बन है. अब आप खुद ही देख लीजिये भारत की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके, इस इंडस्ट्री को एक नए मुकाम पर पंहुचा दिया है. लेकिन इन बातों के अलावा अब जो हम आपको बताने जा रहें, वो जानकर आप खुद भी हैरान रह जाएँगे. जी हाँ बॉलीवुड के ऐसे एक्टर्स जिनकी एक फिल्म के लिए उनकी फीस को जानकर आप खुद भी हैरान न रह जाये तो कहना. तो आइये जानते है ऐसे ही बॉलीवुड के 5 एक्टर्स के बारे में.
आमिर खान:
पूरा बॉलीवुड और आमिर खान फैन्स इस बात को अच्छी तरह से जानते है की आमिर अपनी फिल्म के कितनी मेहनत करते है यही कारण भी है की आमिर अपनी फिल्मों को बड़ी सवाधानी से चुनते है. हालही में आमिर की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज़ हुई है, इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को एक नए मुकाम पर पंहुचा दिया है. इस फिल्म के बाद आमिर के फैन्स की उमीदें और भी बढ़ चुकी है. अपनी फिल्मों के लिए आमिर को कई फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके है. इसके अलावा आमिर को साल 2003 में पद्मा श्री और साल 2010 पर पद्मा भूषण अवार्ड से सरकार द्वारा नवाज़ा जा चुका है. लेकिन ख़बरों के मुताबिक आमिर के दंगल फिल्म से ‘140’ करोड़ रूपए कमाए है और बताया जा रहा है इस समय आमिर एक फिल्म के 60 करोड़ रूपए की फीस ले रहें है.
सलमान खान:
सलमान खान इस समय बॉलीवुड के सबसे चाहिते एक्टर में एक है. हालही में सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज़ हुई है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में सफल नहीं रही है. ख़बरों के मुताबिक सलमान खान इस समय एक फिल्म के करीबन 60 करोड़ चार्ज कर रहें है, इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली उनकी फिल्मों में भी प्रॉफिट का शेयर होता है. सीएनएन की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान वर्ल्ड में सबसे पोपुलर एक्टर में एक है. सलमान खान के इतने पोपुलर होने का क्रेडिट उनके पिता सलीम खान को भी जाता है क्योंकि सलमान खान के पिता सलीम खान बहुत ही फेमस राइटर है.
[ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ की पहली तस्वीर आई सामने]
ऋतिक रोशन:
बॉलीवुड के हैण्डसम एक्टर की बात की जाए तो ऋतिक रोशन का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता है. बता दें ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. हालही में ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने रिलीज़ होने के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई को अपने नाम किया. लेकिन बता दें इससे पहले ऋतिक की फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ रिलीज़ हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अपने बजट की बराबर भी कमाई नहीं कर पाई. लेकिन आपको बता दें की इस फिल्म के लिए ऋतिक ने 50 करोड़ रूपए की बड़ी रकम चार्ज की थी.
शाहरुख खान:
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर काफी सालों से राज़ करते हुए आ रहें है. अब तक शाहरुख खान 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है और उन्हें अब तक अपनी फिल्मों के लिए कई फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिल चुके है. शाहरुख खान फिल्मों के अलावा भी उनके कई बिज़्नस और भी है. जी हाँ शाहरुख खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ है, इसके अलावा शाहरुख की खुद की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम ‘कोलकता नाईट राइडर्स’ है. लेकिन अहम बात यह है की शाहरुख खान हर फिल्म के 40 से 45 करोड़ रूपए के बीच चार्ज करते है.
[ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का नया गाना ‘बखेड़ा’, जल्द होगा रिलीज़ !!]
अक्षय कुमार:
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार इस समय सबसे बिजी एक्टर है. जी हाँ साल में कम से कम 3 से 4 फ़िल्में करने वालें अक्षय बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले एक्टर है. इतना ही नहीं इस समय अक्षय की फैन फोल्लोविंग भी उनकी हर फिल्मों को खुद पसंद भी कर रही है. अक्षय इस समय बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है जो की सबसे ज्यादा टैक्स देते है. वैसे बता दें अक्षय हर फिल्म के लिए 40 करोड़ रूपए चार्ज कर रहें और बॉक्स ऑफिस पर हुए कलेक्शन में भी उनका प्रॉफिट में शेयर होता है.