इस समय पूरे देश की नजरें अयोध्या पर टिकी हुई क्योंकि राम मंदिर का हल निकालने पहुंचे श्रीश्री रविशंकर आज दोनों समुदायों से मिलकर इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले यह साफ कह दिया है कि अगर मुद्दा बातचीत से हल हो सकता तो अब तक हो चुका होता इस मुद्दे को बातचीत से समझाने में बहुत देर हो चुकी है.[Image Source: Twitter]
कल श्रीश्री रविशंकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद बहुत से कयास लगाए जा रहे थे मगर उन कयासों को योगी आदित्यनाथ ने एक झटके में पलट दिया जब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मुद्दे को सुलझाने में अब बातचीत काम नहीं आएगी.
श्रीश्री रविशंकर और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को योगी आदित्यनाथ ने एक शिष्टाचार बताया और कहा कि हमारी इस मुद्दे पर विस्तार से कोई चर्चा नहीं हुई है इस मामले में 5 दिसंबर से सुप्रीम कोर्ट डे टु डे सुनवाई करने वाला है और यह मुद्दा बातचीत से सुलझने वाला नहीं है और अगर बातचीत से सुलझाना था तो यह सब पहले करना चाहिए था. साथ ही यह भी कहा है कि मैंने अपने पहले दौरे पर कह दिया था कि अगर दोनों पक्ष इस मामले में अपनी सहमति रखते हैं तो सरकार आगे बढ़ेगी.
आपको बता दें कि आज रविशंकर कुछ देर में लखनऊ से अयोध्या पहुंचने वाले हैं जिसके बाद वह सबसे पहले राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे और फिर इकबाल अंसारी से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे इतना ही नहीं इसके बाद में मुस्लिम के पक्षकारों सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजी महबूब से भी फिर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और महंत ज्ञानदास से मुलाकात करेंगे.