खतरनाक प्रदूषण : दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कानपुर, 15 की लिस्ट में 14 भारत के शहर

भारत में स्वच्छता मिशन को लेकर स्वच्छ भारत अभियान जैसे कैंपेन जारी है मगर वर्ल्ड वाइड रिपोर्ट की अगर बात की जाए तो दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 14 शहर भारत के हैं और इन सबकी लिस्ट में सबसे ऊपर है उत्तर प्रदेश राज्य का कानपुर शहर.mOST POLLTUTED CITY IN THE WORLDविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी और इस लिस्ट में भारत के हालात बेहद चिंताजनक है 14 शहर भारतीय है. लिस्ट में सबसे ऊपर कानपुर का नाम है तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली का नाम छठे स्थान पर है प्रदूषित शहरों की है लिस्ट 2016 की है. अगर पुरानी लिस्ट के ताजा आंकड़े तुलना किया जाए तो दिल्ली में 2010 से 2014 के बीच हालात थोड़े बहुत सुधरे तो उसे मगर 2015 के बाद और भी बिगड़ते जा रहे हैं.

उत्तर भारत है सबसे ज्यादा प्रदूषित

आंकड़े में एक और चिंताजनक बात सामने आई है. अगर बात करें भारत की तो इस समय उत्तर भारत के शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है इनमें पटना, लखनऊ सहित यूपी और बिहार के कई शहर शामिल है. दिल्ली के अलावा फरीदाबाद की हालत प्रदूषण के मामले में बेहद खराब है.

WHO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है. जबकि पीएम 10 ऐवरेज 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल स्टैंडर्ड से 4.5 गुना ज्यादा है. यहां भी ध्यान देने की जरूरत है कि सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) का दावा है कि 2016 के मुकाबले 2017 में दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर कम हुआ है.

प्रदूषित शहरों की सूची

1. कानपुर
2. फरीदाबाद
3. वाराणसी
4. गया
5. पटना
6. दिल्ली
7. लखनऊ
8. आगरा
9. मुजफ्फरपुर
10. श्रीनगर
11. गुरुग्राम
12. जयपुर
13. पटियाला
14. जोधपुर
15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 के अंत में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए. इतना ही नहीं दिल्ली में भी प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिवाली पर पटाखों की रोक से लेकर वाहनों पर रोक लगाई. अक्टूबर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान, दिसंबर 2015 में ट्रकों पर इन्वाइरनमेंट कंपनसेशन चार्ज (ईसीसी) और प्रदूषण नियंत्रण के लिए एनसीआर के शहरों के बीच बेहतर समन्वय जैसे उपाय इनमें शामिल हैं. इन उपायों से कितना फायदा हो पाया है यह WHO की अगली लिस्ट में पता चल पाएगा, क्योंकि यह 2016 का प्रदूषण डाटा है.

प्रदूषण से लड़ने में और पाकिस्तान पिछड़ गया भारत

अगर बात करें WHO द्वारा 2010 में जारी की गई प्रदूषित शहरों की लिस्ट की तो उसमें दिल्ली टॉप, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का पेशावर तथा तीसरे स्थान पर पाकिस्तान का रावलपिंडी था. 2010 की लिस्ट में आगरा भी शामिल था. 2011 की लिस्ट में दिल्ली और आगरा दोनों थे. 2012 में थोड़ी स्तिथि सुधरी और दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शहर थे. बात करें 2013, 2014, 2015 की तो दुनिया के प्रदूषित शहरों में भारत के चार शहर थे.

2016 की लिस्ट में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के हैं. 2013 में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहर में अकेले चीन के पेइचिंग समेत 14 शहर शामिल थे लेकिन वहां प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया गया. इसका नतीजा यह सामने आया है कि 2016 में चीन के सिर्फ चार इस लिस्ट में शामिल हैं. जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान और चीन के एक भी शहर नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.