चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना 4G बजट स्मार्टफोन Y25 लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन है. वीवो Y25 स्मार्टफोन सफेद और ग्रे रंग में उपलब्ध है. कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया में पेश किया है.
स्थानीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 499 मलेशियाई रिंगिट (करीब 7,500 रुपये) है. भारत में तथा अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नही दी गयी है. वीवो Y25 में 4.5 इंच का 854×480 पिक्सल वाला आईपीएस डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड कोर एमटीके6580 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे माइक्रो कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है जो आपको ज्यादा बैकअप नहीं देती है. फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में LED फ़्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा यानि की फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसके कैमरे में पाल्म कैप्चर फीचर भी दिया गया है.
यह फ़ोन पुराने एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो कि फनटच ओएस 2.1 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि फीचर्स भी उपलब्ध करवाये गए है.
सेंसर के लिए इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सिलिरोमीटर और एमबियंट लाइट सेंसर दिया गया है. इस फ़ोन को भारत में दुसरे बजट स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. भारतीय बाज़ार में इतनी कीमत में कई अच्छे फ़ोन मिल सकते हैं.
मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले – 4.50 इंच
बैटरी क्षमता – 1900 एमएएच
प्रोसेसर – 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
फ्रंट कैमरा – 2 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन – 480×854 पिक्सल
रैम – 1 जीबी
ओएस – एंड्रॉ़यड 5.1
स्टोरेज – 16 जीबी
रियर कैमरा – 5 मेगापिक्सल