टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट में तो अपना जलवा दिखा ही रहे हैं साथ ही साथ अब वह भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रैंड भी बन चुके हैं. अगर ब्रांड वैल्यू की बात करें तो विराट कोहली ने इस मामले में फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. इस समय उनकी ब्रांड वैल्यू 922 करोड रुपए है जबकि शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 679 करोड रुपए है जिसका मतलब विराट कोहली किंग खान से 243 करोड रुपए ज्यादा की ब्रांड वैल्यू रखते हैं.
डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में बढ़ोतरी उनके विभिन्न उत्पादों के प्रचार व प्रसार के लिए दिए जाने वाले मेहनताना में वृद्धि और क्रिकेट मैदान में अपना बेहतरीन प्रदर्शन तथा पॉपुलैरिटी के कारण माना जा रहा है.
राइज आफ द मिलेनियल्स: इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी ब्रांड शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पहली बार है जब शाहरुख खान टॉप पॉजिशन से नीचे खिसके हैं और यह सब विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू ही वजह से हुआ है. किसी भी फ्रेंड के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उनकी पहली पसंद विराट कोहली बन चुके हैं इसका कारण उनका क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन और फील्ड के बाहर उनका करिश्मा है.
अगर बात करें ब्रैंड वैल्यू की तो इस सूची में 10.6 करोड़ डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ शाहरुख खान दूसरे पायदान पर आ गए हैं. वर्ष 2016 के मुकाबले में इसमें करीब 20% की घटोतरी हुई है. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का ब्रांड मूल्यांकन 9.3 करोड़ डॉलर आका गया जो इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं.
वर्ष 2017 के अक्टूबर तक विराट कोहली ने 20 ब्रांड्स के प्रचार व प्रसार के लिए हस्ताक्षर किया तो वहीं बॉलीवुड के सितारे शाहरुख और दीपिका ने क्रमशः 21 और 23 ब्रांडों के लिए अनुबंधन किया है.
फिल्मों के द्वारा भारत में और पूरे संसार में मैसेज छोड़ने का काम कर रहे अक्षय कुमार ने अपने पोर्टफोलियो में साथ में उत्पाद ब्रांड को शामिल किया जिससे उनका 2017 में ब्रांड मूल्य 97 प्रतिशत बढ़कर 4.7 करोड़ डॉलर हो चुका है.
खिलाड़ियों की बात करें तो पीवी सिंधु भी पहली महिला खिलाड़ी बन गई है जो इस सूची में 15 स्थान हासिल किए हुए हैं उनकी ब्रांड वैल्यू 1.5 करोड़ डॉलर आंकी गई. शीर्ष 15 की सूची की बात करें तो इसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है जो 13 स्थान हासिल किए हुए हैं.