गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान में खेले गए पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल कर ली है. मैच में दोनों ही कप्तानों ने अपना दमखम दिखाते हुए शतक लगाए मगर बाजी विराट कोहली ने मार ली. स्कोर चेज करने में महारथी विराट कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड की बराबरी भी की और अपने द्वारा लगाए गए वनडे शतकों में एक और शतक जोड़ लिया.बनाया अपने वनडे करियर का 33 वां शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने 119 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 33 वां शतक भी लगाया. अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
कोहली ने की सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी
इस 6 वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अपनी शतकीय पारी के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बतौर कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली के 11-11 शतक है.
भारत ने बनायी 1-0 से बढ़त
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों के लक्ष्य को मात्र 45.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. हालांकि भारत की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 33 रनों पर खो दिया था मगर पारी को संभालते हुए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपनी सूझबूझ के साथ 189 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कोर चेज करते हुए विराट कोहली का यह 20वां शतक है और इनमें से 18 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है. 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से बढ़त बना ली है.