गुरुवार को बेंगलुरु के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना पाई. इस तरह से भारत को मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.किन्तु इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम लिखा लिया.
बतौर कप्तान बनाये सबसे तेज 2000 रन
क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज रन बनाने के मामले में विराट कोहली हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं किन्तु गुरुवार को बेंगलुरु के मैदान में उन्होंने बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
[ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बने]
इससे पहले बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था. विराट कोहली ने बतौर कप्तान 2000 में बनाने के लिए 36 पारियों का सहारा लिया.
चौथे मैच में भारतीय टीम जीत के लिए 335 रनों का पीछा कर रही थी सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई. रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए विराट कोहली ने बेंगलुरु के मैदान में 21 रनों का योगदान दिया इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया.
[ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर 100वें वनडे में शतक बनाने वाले दुनिया के 8वें व ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने]
बतौर कप्तान 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से पीछे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं उन्होंने बतौर कप्तान 2000 रन बनाने के लिए 41 पारियों का सहारा लिया था. वहीं, चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2000 बनाने के लिए 48 पारी खेली थी. जबकि इंग्लैंड के इयान मॉर्गन पांचवें नंबर पर हैं उन्होंने भी धोनी के बराबर 48 पारी खेलने के बाद बतौर कप्तान 2000 रन बनाएं.