22 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के उम्दा प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा मगर विराट कोहली ने अपना कहर जारी रखा. विराट कोहली ने 125 गेंदों में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 121 रनों की शानदार पारी खेल अपने वनडे करियर का 31वां शतक लगाया और साथ ही रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व में दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं अब तक यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और पूर्व चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था. विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी पिछले महीने खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में कर ली थी. 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के 30 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ अपना 31 वां शतक लगाया.
[ये भी पढ़ें: ODI क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज]
यह विराट कोहली का 200वां वनडे मैच था भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने फैंस के लिए 200वां वनडे मैच को बहुत ही खास बना डाला जब उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ अपने आप को सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले क्रिकेटर की सूची में दूसरे पायदान पर खड़ा कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो वर्ल्ड कप जीते रिकी पोंटिंग ने 30 शतक लगाने के लिए 375 वनडे मैचों की 365 पारियों का सहारा लिया था अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 31 शतक जड़ डाले उन्होंने 200 वनडे मैचों की 192 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
[ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में लसिथ मलिंगा से क्यों डर रहे थे विराट कोहली]
अब भारत की रन मशीन की नजर क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर है सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए हैं अगर विराट कोहली की भूख इसी तरह बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जब वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.