भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का कल आखरी मैच है और यह आखिरी टी-20 मैच केपटाउन में खेला जाएगा. अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में एक-एक मैच जीत लिया है जो टीम कल का मैच जीत लेगी उसके नाम T20 मैच सीरीज हो जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल होने जा रहे T20 मैच में भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान कप्तान दोनों अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है. अगर बात करें भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की तो विराट कोहली कल के मैच में 17 रन बनाते हैं ही T20 करियर में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
T20 करियर में 2,000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक केवल दो न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के नाम है. इसमें सबसे पहला नाम आता है मार्टिन गुप्टिल का और दूसरे ही नंबर पर उनके हमवतन और न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ब्रैंडन मैकुलम. कल के T20 मैच में विराट कोहली के बल्ले से निकलने वाला 17 रन उनको इस रिकॉर्ड में शामिल कर देगा.
अगर बात करें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो महेंद्र सिंह धोनी कल के मैच में अगर एक कैच पकड़ लेते हैं तो वह T20 क्रिकेट इतिहास में कैच पकड़ने का अर्थ शतक लगा देंगे. जी हां अब तक महेंद्र सिंह धोनी T20 करियर में 49 कैच पकड़ चुके हैं अगर कल वह एक कैच पकड़ लेते हैं तो वह अपने T20 करियर का 50 कैच पकड़ कर एक नया इतिहास रच देंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है. T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं. महेंद्र सिंह धोनी से निचले पायदान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल है जिन्होंने T20 के इतिहास में 28 कैच पकड़े हैं.