वायरल फीवर है खतरनाक, इन लक्षणों से करें पता

बदलता मौसम अपने साथ बहुत सारी बीमारियां भी लाता है बदलते मौसम में आपको सबसे सतर्क रहने की जरूरत होती है क्योंकि इस समय कई बीमारियां जन्म लेती है ऐसी एक खतरनाक बीमारी है वायरल फीवर जो आजकल बहुत ज्यादा फैला हुआ है. इस बीमारी में आपके शरीर का तापमान सामान्य बुखार से बहुत ज्यादा होता है इसलिए इसको वायरल फीवर कहा जाता है.Viral fever.
 वायरल फीवर एक संक्रमित रोग है और अधिकांश यह वायरल फीवर संक्रमण से ही फैलता है.  इसलिए आपको सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है अगर आपके आस पास कोई वायरल फीवर से ग्रस्त है तो आप उसके आसपास बैठने से पहले अपने मुंह पर मास्क जरूर है लें क्योंकि अधिकांश वायरल फीवर के जीवाणु छींक, जंभाई या खांसी के साथ आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और प्रवेश करने के 16 से 48 घंटे बाद वह अपना असर दिखाने लगते हैं.
आइए आपको बताते हैं क्या हो सकते हैं वायरल फीवर के लक्षण-
 
जोड़ों और शरीर में दर्द: वायरल फीवर का सबसे शुरुआती लक्षण जोड़ों और शरीर में दर्द होता है.  अगर आपके जोड़ों में भी लगातार दर्द हो रहा है तो आप इसमें बिलकुल लापरवाही ना करें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और इलाज कराएं.
कमजोरी के साथ सिर दर्द: आपके सिर में दर्द रहता है आपको कमजोरी महसूस होने लगी है तो आप इसको सामान्य ना समझें. काफी देर बैठे रहने के बाद अगर आप खड़े हो आपको चक्कर आता है तो  समझ जाना चाहिए आपको वायरल फीवर हो चूका हैं और लापरवाही ना करते हुए अपने नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क.
स्किन रैश और आँखों का लाल होना: अगर आपकी स्क्रीन पर रैशेज होते हैं आपकी आंखें लाल होती हैं तो यह वायरल फीवर के लक्षण हैं. अब आपको ध्यान रखना होगा तथा देर ना करते हुए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकती है.
बहती नाक और गले में दर्द: वायरल फीवर में नाक बहना और दर्द उठाना अगर आप को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो समझ जाइए आप को वायरल फीवर हो चुका है.
कुछ अन्य लक्षण:
:- शरीर का तापमान गर्म रहना तथा अत्यधिक तेज बुखार(104 डिग्री तक) होना.
:- अचानक से आपको बहुत तेज ठंड लगने लगती है.
:- आप अत्यधिक थकावट महसूस करते हैं तथा आपका चेहरा  सूज जाता है तो यह भी वायरल फीवर के लक्षण हो सकते हैं इन सभी स्थितियों में आपको देर ना करते हुए अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए तथा इलाज कराना चाहिए
यदि आपको “वायरल फीवर है खतरनाक, इन लक्षणों से करें पता” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.