विजय माल्या के ऊपर चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय माल्या को लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया था मगर कमाल की बात यह है कि कुछ ही देर में विजय माल्या को जमानत भी मिल गई. डीडी न्यूज के अनुसार लंदन कोर्ट में ईडी एफिडेविट के बाद विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया था.
विजय माल्या की गिरफ्तारी स्कॉटलैंड यार्ड ने की थी. मगर जल्द ही विजय माल्या को जमानत भी मिल गई. इकलौते विजय माल्या के ऊपर 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है और इनमें से 6000 करोड़ रुपए एसबीआई ने दिए हैं.
#FLASH: Vijay Mallya arrested in London in connection with an ongoing case. pic.twitter.com/W4RIKTvN2l
— ANI (@ANI) October 3, 2017
ऐसा नहीं है कि यह पहला किस्सा नहीं है कि जब विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया और कुछ ही देर में उन को बेल मिल गई इससे पहले भी आप सभी को याद ही होगा 18 अप्रैल को विजय माल्या की गिरफ्तारी हुई थी मगर कुछ ही घंटों बाद उनको बेल की मंजूरी भी मिल गई थी.
[ये भी पढ़ें: लॉस वेगास में फायरिंग के दौरान 20 लोगो की मौत और 100 से ज्यादा घायल]
भारत विजय माल्या के ऊपर शिकंजा कसने की पुरजोर कोशिश करता है मगर कोशिश, कुछ ही घंटों में नाकाम कर दी जाती है इससे पहले भी बड़े-बड़े वादे हो चुके हैं, सहानुभूति दी जा चुकी है कि विजय माल्या पर ठोस कदम उठाए जाएंगे और विजय माल्या को उसके किए की सजा जरुर मिलेगी.