विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, फिल्म का ट्रेलर दिल को छु जाने वाला है इस फिल्म की कहानी 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने का बाद हुए बटवारे पर आधारित है जिसमें विद्या बालन कोठे की मुखिया होने की मुख्य भूमिका निभाती नज़र रही हैं. करीब तीन मिनट के ट्रेलर में विद्या बेहद खूंखार और बोल्ड दिख रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच खिची जाने वाली लाइन के बीचों बीच विद्या का कोठा है, लेकिन इस ट्रेलर में अधिकारी उस कोठे को खाली कराने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन विद्या और उनके साथ रहने वाली वैश्याएं उस घर को खाली करने के लिए राजी नहीं होतीं हैं.
इस फिल्म में विद्या काफी बोल्ड डायलॉग्स बोलती हुई नज़र आ रही हैं, जिन्हें सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन विद्या का यह अब तक का सबसे बोल्ड किरदार है। इस फिल्म में हर किरदार तारीफ़ के काबिल है. फिर चाहे वो पल्लवी शारदा हो, गौहर खान, इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह हो या चंकी पांडे, सबने अपने-अपने किरदार को बहुत अच्छी तरह निभाया है.
आपको बता दें कि फिल्म के राइटर-डायरेक्टर श्रिजीत मुखर्जी ने बंगाली फिल्म ‘राजकहीनी’ बनाई थी, श्रिजीत मुखर्जी को फिल्म ‘राजकहीनी’ के लिए नेशनल अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. इस फिल्म को देखकर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट इतने प्रेरित हुए हैं कि उन्होंने श्रिजीत मुखर्जी को इस फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए कह दिया.
दरअसल विद्या बालन यानि ‘बेगम जान’ इस फिल्म में हर चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार है, हालांकि फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होगी. विद्या बालन का यह नया अवतार आपको कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.