बस हो या फिर ट्रेन अधिकांश लोगों को सफर के दौरान दरवाजे पर ही खड़े पाया जाता है हालांकि कई बार यह आदत परेशानी का सबब बन सकती है और ऐसा ही एक मामला मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सामने आया है जिसमें अपनी इस आदत के कारण एक महिला ट्रेन से कटते कटते जरा सी बची.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना बुधवार की है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक महिला ट्रेन से छलांग लगा देती है और गिर पड़ती है. दरअसल यह महिला मुंबई के पनवेल की ओर जाने वाली ट्रेन में सफर कर रही थी ट्रेन के गेट पर खड़ी महिला कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास प्लेटफार्म पर गिर पड़ती है स्टेशन पर मौजूद RPF के जवानों ने महिला की मदद करते हैं उसे घसीटते पीछे किया जिससे उस महिला की जान बच गई.
#WATCH: Railway Protection Force (RPF) personnel rescues a woman passenger from being run over by a Parvel-bound train at Kurla Railway Station in Mumbai (03.04.18) pic.twitter.com/2mdX8lZLXv
— ANI (@ANI) April 5, 2018
इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है और घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया गया. हालांकि मामला अभी तक साफ़ नहीं हो पाया कि महिला खुद गिरी या किसी ने उसे धक्का दिया है जल्द ही इस बात का भी खुलासा हो जाएगा.
मगर इस वीडियो को देखकर हम यह आप जान सकते हैं कि हमारी सफर के दौरान गेट पर खड़े होने वाली आदत हमारे लिए कितनी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है और इतना ही नहीं बाद हमारी जान तक भी आ सकती है.