आज 18/07/2017, दिन मंगलवार को सुबह 11:30 के करीब वेंकैया नायडू ने प्रधान मंत्री मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य एनडीए नेताओं की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया.
NDA की और से चयनित उम्मीदवार वेंकैया नायडू पार्टी के मुख्य अध्यक्ष और मोदी जी के साथ संसद पहुंचे और नामांकन कराया सबसे पहले नायडू ने ही नामांकन कराया हैं. नामांकन के दौरान लालकृष्ण आडवाणी और अन्य प्रमुख पार्टी अध्यक्ष मौजूद रहे
Delhi: #VenkaiahNaidu filed nomination for #VicePresidential poll in presence of PM Modi, BJP president Amit Shah and other NDA leaders pic.twitter.com/9SCAUpp8JF
— ANI (@ANI) July 18, 2017
कल भी राष्ट्रपति चुनाव के कारण अफरातफरी का माहौल बना रहा और आज एक – एक कर दोनों प्रत्यासी अपने नामांकन के लिए संसद भवन पहुंच रहे है. अभी कुछ समय पहले वेंकैया नायडू ने अपना नामांकन दर्ज कराया है. जल्द ही गोपालकृष्ण गांधी भी संसद भवन पहुंच नामांकन करने वाले है.
On my way to file my nomination for #VicePresidential polls with a sense of respect&gratitude towards citizens of India #GopalKrishnaGandhi pic.twitter.com/EXonR2ngJG
— ANI (@ANI) July 18, 2017