उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली सफलता के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह सब योगी आदित्यनाथ का किया धरा है. यह जीत सपा-बसपा के गठबंधन का नया समीकरण है और यह जीत उत्तर प्रदेश में राजनीति को नया संदेश देगी और इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घमंड भी टूटा है.गोरखपुर और फूलपुर में जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव बुधवार को मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ जिसके बाद गुरुवार को अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जनेश्वर मिश्रा पार्क में एक सामान्य मुलाकात की और जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि यह जीत आप सभी के सहयोग से मिली है नौजवान अगर हमारा साथ नहीं देते तो हम यहां जीत दर्ज नहीं कर पाते जनता ने तख्ता पलटने के लिए बहुत मतदान किया और साथ ही हमारे दोनों प्रत्याशियों ने यह जीत दर्ज कर राजनीति को एक बहुत बड़ा संदेश देते हुए योगी आदित्यनाथ का घमंड भी तोडा हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ फूलपुर में भी समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराते हुए खुद गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है उस पर भी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से नट बोल्ट कस दिए.