यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट 2017: कई मतगणना केंद्रों पर हंगामा, मुजफ्फरनगर में लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में भारी ठंड के कारण भी आज गर्मागर्मी का माहौल रहा यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान कई मतगणना केंद्रों पर समर्थकों ने हंगामा किया. जिसके चलते मुजफ्फरनगर में पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी जिससे लाठीचार्ज में 4 लोग घायल हो गए.

Situation tense in Muzaffarnagar

यूपी के कन्नौज में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ ने काफी हंगामा किया, हंगामे के साथ-साथ कन्नौज में प्रत्याशियों ने मतगणना केंद्र की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और कहा कि अगर मतगणना में पारदर्शिता और अनियमितता का ख्याल नहीं रखा गया तो वह इस का बहिष्कार करेंगे और ऐसे ही हंगामा करते रहेंगे जिसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर हालात पर काबू पाया गया.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं रुझानों की माने तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपना परचम लहराए हुए हैं और 16 सीटों में से 14 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं इन 16 सीटों में कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और अयोध्या शामिल है जबकि 2 सीटों मेरठ और अलीगढ़ में बहुजन समाजवादी पार्टी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली उत्तर प्रदेश को भारी जीत के बाद निकाय चुनावों में भी यही लग रहा है कि BJP अपना परचम जोर शोर से लहराने वाली हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को कोई बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है और वह हर जगह पीछे चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.