उत्तर प्रदेश में भारी ठंड के कारण भी आज गर्मागर्मी का माहौल रहा यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान कई मतगणना केंद्रों पर समर्थकों ने हंगामा किया. जिसके चलते मुजफ्फरनगर में पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी जिससे लाठीचार्ज में 4 लोग घायल हो गए.
यूपी के कन्नौज में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ ने काफी हंगामा किया, हंगामे के साथ-साथ कन्नौज में प्रत्याशियों ने मतगणना केंद्र की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और कहा कि अगर मतगणना में पारदर्शिता और अनियमितता का ख्याल नहीं रखा गया तो वह इस का बहिष्कार करेंगे और ऐसे ही हंगामा करते रहेंगे जिसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर हालात पर काबू पाया गया.
Lathicharge by Police on crowd gathered outside counting centre in Muzaffarnagar. Four people injured #UPCivicPolls2017
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 1, 2017
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट कुछ ही देर में सामने आने वाले हैं रुझानों की माने तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपना परचम लहराए हुए हैं और 16 सीटों में से 14 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं इन 16 सीटों में कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और अयोध्या शामिल है जबकि 2 सीटों मेरठ और अलीगढ़ में बहुजन समाजवादी पार्टी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली उत्तर प्रदेश को भारी जीत के बाद निकाय चुनावों में भी यही लग रहा है कि BJP अपना परचम जोर शोर से लहराने वाली हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को कोई बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है और वह हर जगह पीछे चल रहे हैं.