अकोला वन विभाग के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली की वाशिम तथा मालेगाव से अकोला की ओर आ रहे दो ट्रकों में अवैध रूप से लकड़ियों की कटाई कर लाया जा रहा है यह जानने की जानकारी के आधार पर वन परिक्षेत्राअधिकारी ने बालापुर नाके के पास जाल बिछाया इस बीच जानकारी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच करने पर उस मे आम के पेड़ों की 16 घनमीटर लकड़ियां कीमत 50 हजार रुपए की दिखाई दे जिसे दिल ने लकड़ी तथा 7 लाख रुपए कीमत का ट्रक जप्त कर लिया वही गस्त लगा रहे दल ने दूसरी कार्रवाई करते हुए.
एक ट्रक को पकड़कर उसकी जांच करने पर उसमे आम प्रजाति की 30 हजार रुपए कीमत की लकड़िया दिखाई दि जिसे दिल ने लकड़ी समेत 5 लाख रुपए कीमत का ट्रक जप्त कर लिया दोनों कार्रवाई में दल ने 80 हजार कि लकडी तथा 12 लाख के 2 ट्रक समेत 12 लाख 80 हजार का माल जप्त कर लिया यह कार्रवाई आर एस राजेंद्र कातखेड़े, नवपाल प्रकाश गीते, वनरक्षक इंगळे, व्हीव.एस पराते, संजय वक्ते ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया.
[स्रोत- शब्बीर खान]