भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व विदेश मंत्री, महान कवि, महान वक्ता, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन कल 16 अगस्त 2018 की शाम को हुआ । इनके निधन से पूरा देश मर्माहत हैं । इनके निधन के अवसर पर भारत सरकार के द्दारा राजकीय शोक घोषित किया गया हैं । इसका सम्मान करते हुए N.S.T.I के सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारीयों के द्दारा दो मिनट का मौन धारण करते हुए गहरी सम्बेंदना के साथ शोक प्रकट किया गया ।
इस अबसर पर (स्टेट हेड) प्रणय रंजन कुमार एवं (सेंटर इंचार्ज) अंशु कुमार (ट्रेनर) रजनीश रत्नम, कुमार गौरव, चन्दन कुमार (काउंसलर), अस्मिता कुमारी, ऋचा सितांशु, (मोबीलाईजर) राजू कुमार, के द्दारा उनके कृत्यों एवं गुणों पर प्रकाश डाला गया । और एवं विद्यार्थियों को उनके बताये हुए रस्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया ।
एवं NSTI सेंटर हेड के द्दारा सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारीयों को अवकाश दिया गया । जानकारी के अनुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ने एक बार संयुक्त राष्ट्र हिंदी में भाषण दिए थे, उन्होंने उस दिन को बहुत ही ख़ुशी का पल बताया था ।
आपको बता दे की लखीसराय जिले के सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान दप्तर बदं हैं । लोगो में बहुत ही दुखी का माहोल हैं । आज पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं की हमारे देश के महान नेता अब नही रहे ।
[स्रोत- राजू कुमार]