कल दिनांक 17/11/2017 रात लगभग 9:00 बजे रानीगंज बाज़ार मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर और तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिसमें ग्राम सभा सत्थिन निवासी रामनरेश सन ऑफ सुमेरे गंभीर रूप से घायल हो गए सर में गंभीर चोट आने के कारण रामनरेश वही क्षत-विक्षत गिर पड़े उसी रास्ते से थाना बाजार शुकुल का सिपाही जबर सिंह नामक निकला तो देखा कि एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रुप से जख्मी हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है
उसने देरी ना करते हुए आनन फानन में एंबुलेंस बुलवाकर सीएचसी शुकुल बाजार अस्पताल भिजवाया उसके बाद रामनरेश के जेब से उनका आधार कार्ड मिला उसी के चलते हैं उनका नाम पता मालूम हुआ नाम व पता मालूम होने पर उनके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू भाई को बताया गया प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा सूचना पाते ही राम नरेश के परिवारजन और बगल के ही ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि बीरेंद्र नाथ सिंह और उनके कुछ साथी लोग सोहराब मिंटू वसीम शादाब घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद थाना बाजार शुकुल के SI सत्रोहन यादव जी एवम उनके स्टाफ के साथ ही वहां मौजूद थे
सत्रोहन यादव जी ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए थाना बाजार शुकुल लेकर गए रामनरेश के परिवारजन अस्पताल पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सुल्तानपुर रिफेर कर दिया अभी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है घर में शोकाकुल माहौल बना हुआ है परिवारजनों का कहना है रामनरेश के पिता की हालत पहले से खराब थी उसी के नाते घर में पैसा ना होने के कारण रामनरेश अपने मौसी के घर पैसे के लिए जा रहे थे और यह घटना घट गई
[स्रोत- इफ्तिखार खान]