गर्मियों में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके दिमाग में एक बार उत्तराखंड का नाम जरूर आया होगा. उत्तराखंड जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. यहां पर एक विशेष तरह की शांति है और इतना सुखद वातावरण है कि यहां पर आने के बाद जाने का मन ही नहीं करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले इसका नाम उत्तरांचल हुआ करता था मगर जनवरी 2007 में जिस राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है और साथ ही किस राज्य का सबसे बड़ा शहर भी.
उत्तरखंड पर्यटन स्थल
उत्तराखंड में विशेष तौर से हिमनदी, बर्फ से ढके हुए पहाड़, मनमोहक फूलों की घाटी, स्कीइंग ढलान और घने जंगल बहुत सी धार्मिक तीर्थ स्थल भी हैं जो आपकी यात्रा के दिनों को कम साबित कर देंगे. यही पर हिंदू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदियों में से गंगा और यमुना के उद्गम स्थल हैं जिन्हें गंगोत्री और यमुनोत्री के नाम से जाना जाता है, जो इस जगह को और भी पवित्र बना देती है.
उत्तराखंड के धाम
उत्तराखंड में ही भगवान के द्वार जाने का धाम हरिद्वार है साथ ही यहां पर ही हिंदुओं के सबसे पवित्र छोटा चार धाम मंदिर बद्रीनाथ केदारनाथ हैं. यह स्थान हिमालय की वादियों में है जो इन जगहों को और भी मनमोहक और आपके सफर को आकर्षक बनाते हैं. बद्रीनाथ वास्तव में चार धाम का ही एक भाग है और उत्तराखंड की मनमोहक स्थानों में से एक.
अगर आप राफ्टिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश सबसे बेहतरीन जगह है यहां सफेद पानी पर राफ्टिंग विदेशों तक मशहूर है. उत्तराखंड में कुछ और मशहूर जगहों के नाम शामिल है जैसे कि मसूरी, देहरादून, नैनीताल, हेमकुण्ड साहिब, नानकमत्ता, औली, चकराता, बागेश्वर, भीमताल, कौसानी, लैंसडाउ, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, लैंसडाउन, नंदा देवी पार्क आदि शामिल है.
उत्तराखंड में नदियों का आनंद
अगर आप नदियों का लुफ्त उठाने का शौक रखते हैं तो हम आपको उत्तराखंड की कुछ हिमनदी नाम बताते हैं जहां आप जमकर लुफ्त उठा सकते हैं और अपने सफर को आनंदमय बना सकते हैं इनमें मशहूर पिंडारी ग्लेशियर, मिलम ग्लेशियर, गंगोत्री ग्लेशियर, बंदर पंच ग्लेशियर, खतलिंग ग्लेशियर, दूनागिरी ग्लेशियर, दोक्रानी ग्लेशियर, कफिनी ग्लेशियर, रालाम ग्लेशियर शामिल है.
उत्तराखंड के वन्य जीव पार्क
अगर आप वन्य जीवों को देखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क, राजाजी नेशनल पार्क, आसन कन्सरवेशन रिज़र्व, नंदा देवी नेशनल पार्क, गोविंद वन्यजीव अभयारण्य, अस्कोट मुश्क डियर अभयारण्य, फूलो की घाटी भी उत्तराखंड में ही शामिल है.उत्तराखंड ऐसी जगह है जहां हर मौसम में पर्यटक घूमने आते हैं और हर मौसम में यहां अलग ही नजारा देखने को मिलता है. सर्दियों में बर्फ की चादर से ढकी बड़ी-बड़ी पहाड़ियां, बारिश की फुहारों में खिड़कियों से बाहर के नजारे तो वही गर्मियों में राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी इस जगह को धरती का स्वर्ग बनाने में कारगर साबित होती हैं.