राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड यानी एन एच 24 से गुजरने वाले वाहनों से एक सितंबर से अधिक टोल टैक्स वसूला जाएगा. इसके लिये टोल टैक्स की नई सूची जारी कर दी गई है. कार, जीप, यात्री वैन का पहले टोल टैक्स एकल 40 रुपये था.
एक ओर के किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि दो राउंड या इससे अधिक आने जाने पर 55 के स्थान पर अब 60 रुपये अदा करने होंगे. मिनी बस के एकल 65 के की जगह 70 तथा दोनों तरफ का 100 का 105 वसूल किया जाएगा.
इसी तरह मल्टी एक्सेल वाहन वाहन का पहले से दस रुपये तथा दोनों ओर का 12 रुपये टोल दर बढ़ाया गया है. भारी वाहन जिनका शुल्क पहले एक ओर का 285 रुपये था उस पर दस रुपये बढ़ा दिये गये हैं अब वह दर 295 रुपये होगी. जबकि दोनों ओर का 430 के स्थान पर 445 रुपये शुल्क होगा.