केंद्रीय चुनाव आयोग आज मतलब 27 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों को तय कर सकता है. इसी विषय को लेकर 11 बजे चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. चुनाव आयोग भले ही कोई भी तारीख तय करें मगर सभी राजनीतिक दलों ने कर्नाटक चुनाव को लेकर पहले ही कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कर्नाटक दौरे पर हैं तो वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह कर्नाटक पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत मैं पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है इसी को लेकर सभी राजनैतिक दल सक्रिय हैं और चुनाव जीतने को लेकर रात दिन एक किए हुए हैं.
क्या बच पाएगा कांग्रेस का किला
पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी के सही दिन नहीं चल रहे हैं कांग्रेस को आलोचनाओं के साथ हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यही सवाल उठता हैं कि क्या कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया इस बार कांग्रेस का किला बचा पाएंगे या नहीं? इस बात को लेकर शयंस बना हुआ है. इन्हीं सब को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं रह रहे हैं और कर्नाटक में लगातार रैलियां निकाल रहे हैं मगर अमित शाह सहित बीजेपी के कर्नाटक सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा कांग्रेस का किला ढहने में लगे हुए हैं. अब दोनों में से कौन कामयाब होता है यह तो चुनाव की पेटी खुलने के बाद ही पता चलेगा.
अमित शाह ने की 110 वर्षीय लिंगायत संत शिवकुमार स्वामी से मुलाकात
बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. जिसके चलते सोमवार को शाह ने यहां स्थित गंगा मठ में 110 वर्षीय लिंगायत संत शिवकुमार स्वामी से मुलाकात की और अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव के लिए आशीर्वाद लिया.