भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को 26 मई 2017 में 3 वर्ष हो गए. अपने सटीक फैसलों और बारीक़ सोच रहने वाले वो पहले ऐसे लीडर है जो जनता द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है. 2014 में मिले प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में वापस अपनी लय पकड़ने में कामयाब रही जिसके ज्यादा श्रेय मोदी जी को जाता है. उन्होंने असम के गुहावटी से अपनी पार्टी की सफलता की चर्चा करते हुए अपने कार्यकाल को सम्बोधित किया.
उन्होंने कहा उनकी सरकार गरीबो और किसानो के हित की सरकार है. उन्हें कहा कि उनको गर्व महसूस होता है ये कहने पर कि मुझे इस देश की जनता ने प्रधान सेवक बनने का मौका दिया. उन्होंने संपदा योजना की घोषणा की जो 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में सक्षम रहेगी
मोदी जी ने भारत के विशाल समूह ओबीसी के लिए भी कदम बढ़ाये और क्रीमी लेयर की सीमा में 25 फीसदी बढ़ोतरी का भी ऐलान किया. अब जिन परिवारों कि सालाना आय 8 लाख है वो भी आरक्षण का लाभ उठा पाएंगे जबकि पहले ये सीमा 6 लाख रूपये थी.
मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये कदमो को भी सम्भोधित किया और देशवासियो ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेन-देन कि बात कही. मोदी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखे और आपके साथ से ही ये सब संभव हो पाया है.उन्होंने ये भी कहा के बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट जो कि 1988 में बनाया गया था लेकिन वोटबैंक की राजनीति की वजह से उसे अबतक लागू नहीं किया गया लेकिन उनकी सरकार ने इसे लागू कर दिया है.
साथ ही उन्होंने नोटेबंदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नोटेबंदी एक बहुत बड़ा फैसला था लोग अब तक उसकी आलोचना करते है पर ये कदम देश के हित में बहुत जरूरी था. उन्होंने स्वस्थ्य सेवाओं और शौचालय निर्माण का जिक्र भी किया. नमामि गंगे और बहुत योजनाओ का जिक्र किया और अंत में इन सबका श्रेय भारत की जनता को दिया और कहा के आप के साथ से ही ये सब संभव हो पाया है.