शिवसेना नगरसेवक संजू वाडे जी को मिली धमकी

संजू आधार वाडे जी जो एरोली के प्रभाग नंबर 12 के शिवसेना पार्टी के नगरसेवक हैं. जो कल शाम एरोली विभाग में महानगर पालिका के कार्यालय में जनता का काम कर रहे थे. शाम 6:30 बजे के आसपास किसी रवि पुजारी नाम के व्यक्तीका उनको धमकी भरा फोन आया उसने कहा वह ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा है इस बारे में संजू वाडे जी ने रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

Sanju

संजु वाडेजी उनका प्रभाग एरोली में काफी लोकप्रिय व्यक्तिमत्व है संजू वाडेजी अम्बेडकर आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, जिन्होंने अम्बेडकर आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था. जिनका सामाजिक और राजनीतिक मामलों में वर्चस्व है. उनके विभाग एरोली में यह कहा जा रहा है कि भविष्य में, जो कोई राजनीतिक समस्या महसूस कर रहा है, उसने यह किया है.

संजु वाडेजी 2015 के नगर पालिका चुनाव में वह शिवसेना पार्टी की ओर से चुन के आए हे वह लगातार कई कार्यक्रमों जैसे स्थानिको के कार्यक्रम, अनुभवी बुजुर्गों कार्यक्रमों, और शैक्षिक मार्गदर्शन के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं उन्हे स्थानिक राजनीति और चुनाव से दूर रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है ऐसा स्थानिको का मानना है.

[स्रोत- धनवंत मस्तुद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.