नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा संचालित शिविर का तीसरा दिवस

सात दिवसीय आवासीय कैंप में राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं यूथ सदस्यों ने अपनी सहभागिता तीसरे दिन भी बरकरार रखी जिसमें प्रातः 8:30 बजे दल का रिपोर्टिंग टाइम देखकर ब्रेकफास्ट करने के बाद अपने आवश्यक सभी महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट स्लिंग, टेप स्लिंग, डिसेन्डर, जुमार, हैलमेट, सिट हार्नेस, मिटन्स, पुली, डबल पुली, वोकी-टोकी, डाइनेमिक रोप, स्टैटिक रोप, चोक नट इत्यादि

नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर

साथ लेकर युवा दल जयपुर से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर दिशा में दिल्ली रोड स्थित घाटा जलधारी पर्वत श्रंखला पर पहुंचे और पहुंचने के पश्चात पहले दिन शेष बचे युवाओं को सबसे पहले वैली क्रोसिंग का अभ्यास करवाया एवं 300 फीट की ऊंचाई से फ्लाइंग फॉक्स के जरिए युवाओं को पर्वत के तलहटी स्थल पर उतारा गया

नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर

दोपहर को खाना होने के पश्चात कुछ धूप ज्यादा होने की वजह से साय 4:00 बजे पुन दल ने पर्वत की तलहटी पथरीले, कंटिली झाडियो, गहराइयों से युक्त खाइयो, निम्न प्रकार की परेशानियों को पार करते हुए 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिव मंदिर पर पहुंचे और वहां पर कुछ गतिविधियां करने के पश्चात पुनः कैंपस में पहुंचते-पहुंचते साय के 7:00 बज चुके थे सभी युवाओं के थक्के होने की वजह से खाना खाने के बाद रात्रि विश्राम किया गया।

गतिविधि प्रशिक्षक:- श्री मान हिमांशु जी भाटी(नागोर), अजित सिंह भाटी, विष्णु कुमार, जयंत जी सर.
एडवेंचर गतिविधि राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्रीमान गौरव जी शर्मा सर के सानिध्य में संचालित रही।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.