पत्रकारिता मतलब किसी भी सच को सामने लाना मगर भारत के कुछ पत्रकारों ने इस पर कालिख पोत दी है. आउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आधिकारिक तौर पर लंदन गए पत्रकारों ने होटल में डिनर के दौरान चांदी की चम्मच से चुरा ली.पत्रकारों की यह घटिया हरकत होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिस कारण पत्रकारों को इस अपराध के लिए 50 पौंड का जुर्माना भी भरना पड़ा. इस घटना ने पत्रकारों को शर्मसार कर दिया है. पत्रकारिता सच्चाई को सामने लाने वाला काम है मगर जब होटल के सिक्योरिटी स्टाफ ने पत्रकारों की इस शर्मनाक घटना का खुलासा किया तो केवल एक पत्रकार को छोड़कर सभी ने जब मुझे वापस कर दी.
[ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट धारा 377 पर पुनर्विचार के लिए तैयार]
जिस पत्रकार ने चम्मच बापस नहीं करी वह सिक्योरिटी स्टाफ की बात को झूठा कहकर पढ़ने लगा मगर जब सिक्योरिटी कैमरा खंगाला गया तो वह भी स्पष्ट रूप से चम्मच चोरी करते हुए पकड़ा गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पकड़े गए सभी पत्रकारों में से प्रत्येक अपने-अपने संस्थानों में वरिष्ठ संपादक है जो ममता बनर्जी के साथ आधिकारिक टूर पर गए थे.
[ये भी पढ़ें: बीएमसी ने किया बिहारी बाबू के रामायण को मलवे में तब्दील]
एक बंगाली पत्रकार ने पत्रकारों की इन हरकतों का उल्लेख करते हुए लिखा कि अक्सर बंगाल के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करते तो पत्रकारों को लगा कि यहां के सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं हालांकि ऐसा नहीं था सभी कैमरे अच्छे से काम कर रहे थे और पत्रकारों की घटिया हरकत सामने आ गई.