अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एक बड़े स्कोर से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली और 3 फरवरी को फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. मगर क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप अंडर-19 खेलने वाले इस 3 खिलाड़ियों को जो 18 साल की उम्र में करोड़पति बन गए हैं.जी हां आपने सही सुना वर्ल्ड कप अंडर-19 खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को हम बताने जा रहे हैं जो IPL की मदद से 18 साल की उम्र में ही करोड़पति बन चुके हैं मगर ऐसा अचानक से नहीं हुआ है इस मुकाम के लिए तीनों ने ही जमकर पसीना बहाया है जिसका अंदाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल को देखकर लगाया जा सकता है क्योंकि इनमें एक नाम शुभमन गिल का भी है.
वर्ल्ड कप अंडर-19 के सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 102 रनों की जबरदस्त और नाबाद पारी खेली. मगर क्या आपको मालूम है कि वर्ल्ड कप अंडर-19 सेमी फाइनल में मैन ऑफ द मैच बना ये खिलाड़ी 2018 का IPL भी खेलेगा. जी हां, वर्ल्ड कप अंडर-19 सेमीफाइनल के ‘मैन ऑफ द मैच’ शुभमन गिल इस बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल पर 1.8 करोड़ों रुपयों का दांव खेला है.
दूसरा नाम आता है अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे पृथ्वी शॉ का. जी हां, इस बार यह पृथ्वी शॉ IPL 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से छक्के चौके लगाते नजर आएंगे और अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने पृथ्वी शॉ को 1.2 करोड रुपए में खरीदा.
तीसरा नाम आता है ‘बाड़मेर एक्सप्रेस’ के नाम से जाने जाने वाले और 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले मशहूर कमलेश नागरकोटी का नागरकोटी पर भी बॉलीवुड के किंग खान ने 3 करोड़20 लाख रुपए का दाव खेला है. मगर देखना यह है कि इन पर लगाए गए दावं कितने हद तक कामयाब रहते हैं. मगर कुछ भी हो तीनों ही खिलाड़ी 18 की उम्र में करोड़पति बन चुके हैं.