ये बिजनेस कर देंगे मालामाल!

business idea in hindi

हमने कई बार सुना है की 21 साल की उम्र में 360 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी, या वैसे ही हम में कई लोगों के पास बिजनेस आइडिया होते हैं लेकिन बजट कम ही होता है तो हम बताएंगे की कौन-कौन सा ऐसा बिजनेस है जो आपको जमीन से जोड़कर रखेंगे और कम पैसों में आपको मालामाल कर सकता है.

आजकल शादी हो या बर्थडे पार्टी हर इवेंट पर डिजिटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ गई है फोटो की क्वालिटी लोगों को लुभाती है ऐसे में डिजिटल स्टूडियो का बिजनेस बहुत फायदा पहुंचाएगा जिसमे आप विडियोग्राफी, फोटोग्राफी की सुविधा लोगों को दे सकते हैं 50 हजार रुपए इस बिजनेस का बजट शुरु होता है मांग इतनी है की 2 महीने के अंदर आपको मुनाफा मिलना लगभग तय है.

आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप भी अच्छा कारोबार है शादियों में अब लोग सोने के गहने कम और आर्टिफिशियल गहनों पर ज्यादा खर्च करते हैं क्योंकि इसमें सही कीमत पर बेहतरीन डिजाइन मिल जाते है, इस बिजनेस की बाजार में अच्छी मांग है दूध का काम स्वर्णिम है, दूध का कारोबार आपको गारंटी मुनाफा देगा एक अच्छी गाय 20 हजार तक, भैंस 50-60 हजार तक आपको मिल जाएगी, तीन-चार पशुओं के साथ व्यवसाय की शुरुआत की जा सकती है बाद में आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं या दूध के बड़े व्यापरियों से भी आपको मदद मिल सकती है.

खेती अब किसानों तक ही सीमित नही है अब खेती से कारोबार का हिस्सा बन चुकी है अगर तरीके से खेती की जाए तो आपको आपके ही खेत से मुनाफा मिलेगा और व्यापार का हिस्सा बनाने में मदद करेगा पहला फुलवारी का बिजनेस शादियों, मंदिर, होटलों या प्यार का इजहार हो फूल हर जगह काम आ ही जाता है तो आप लीज पर थोड़ी सी जमीन लेकर या खुद की जमीन पर फूलों की खेती कर सकते हैं और कई ऑनलाइन वेबसाइट से संपर्क कर सीधे फूल बेंच सकते हैं, इसके अलावा बांस का बिजनेस भी कम फायदेमंद नहीं है प्रतिवर्ष 1 पेड़ से 5 क्विंटल बांस की पैदावार होती है यानि 100 पेड़ से 500 क्विंटल के लगभग और बांस से मेज से लेकर झोपड़ी तक कई रचनात्मक चीजें बनाई जा सकती है यानि की कम लगात में दुगनी कमाई आपकों बांस बेंचने से लगभग ढेड़ लाख तक की कमाई की फुल गारंटी है, एलोवेरा का इस्तेमाल आजकल शहरों में अधिक होने लगा है, आयुर्वेदिक चीजों पर लोगों का ध्यान जाने से लोग एलोवेरा जैसे प्रकृतिक चीजों पर शिफ्ट हुए हैं,1 बीघा जमीन पर करीब 3 हजार तक पौधे लगते हैं जिसमें 3 हजार तक का खर्चा आता है, साल में तीन, चार बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है और ऐलोवेरा पर मौसम का विपरीत असर भी नहीं पड़ता मतलब छायदार पेड़ों के नीचे भी उगा सकते हैं

मछली पालन भी एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है क्योंकि शहर हो या गांव मछली खानेवालों की अच्छी संख्या है और दवाईओं में भी इसका प्रयोग होता है मछली पालने के लिए छोटी जमीन पर काम शुरु कर सकते हैं, जमीन को खोदकर आप उसे तलाब की शक्ल दे सकते हैं और मछली पालने का कारोबार शुरु कर सकते हैं आपको इससे लाखों की कमाई हो सकती है

भले ही शुरुआत में बिजनेस में असफलता का सामना करना पड़ता है, संघर्ष करके ही सफलता मिलती है बिजनेस खोलने के लिए धैर्य की बहुत जरूरत होती है अच्छी समझ से साथ खोला गया बिजनेस हमेशा मुनाफा देता है, कम बजट में बिजनेस की अगर बिजनेस आपको ज्यादा फायदा पहुंचाए तो सौदा गलत नहीं होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.