आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी, वहीं दिल्ली डेयरडिल्स अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 अप्रैल को खेलेगी।
हालांकि टीम को अपनी मेजबानी में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली अपनी मेजबानी में पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली का प्रदर्शन आखिरी कुछ सालों में बेहद घटिया रहा है। इस बार भी दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजी ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे दिल्ली को करारा झटका लगा है। हालांकि खबरें ये भी आ रहीं हैं कि क्विंटन डिकॉक भी आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
लेकिन इसके बाद भी जहीर खान की कप्तानी में दिल्ली की टीम अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगू दर्ज कराने की कोशिश करेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स के पास करुण नायर, श्रेयस अइयर, ऋषभ पंत और जयंत यादव उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने नई ऊंचाइयों को छुआ है।
पंत ने हाल ही में टी20 में पदार्पण किया है तो वहीं नायर और जयंत ने टेस्ट में अपना दमखम दिखाया है। दिल्ली के पास विदेशी खिलाड़ियों की भी अच्छी खासी कतार है। कगीसो रबाडा, कोरे एंडरसन के रूप में रूप में टीम के पास दो मजबूत खिलाड़ी हैं। साथ ही उनके पास पेट कमिंस के रूप में एक अच्छा गेंदबाज भी है।
दिल्ली की टीम में क्रिस मॉरिस, एंजेलो मैथ्यूज और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे कई ऑलराउंडर हैं। लेकिन चिंता इस बात की है, मैथ्यूज चोटिल हैं और मॉरिस बीच में ही जा सकते हैं, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए जाना होगा। ऐसे में ब्रेथवेट पर अतिरिक्त भार देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दिल्ली की टीम में सैम बिलिंग्स, आदित्य तरे, डि कॉक, पंत और संजू के रूप में पांच विकेटकीपर भी हैं।
दिल्ली के लिए अभी तक आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है और उसका सर्वोच्च सिर्फ पहले दो सत्रों में ही देखने को मिला था। लेकिन इस बार टीम को उम्मीद होगी कि उनके धुरंधर खिलाड़ी इस बार जरूर टीम को खिताब दिलवाएंगे।
आईपीएल 2017 में दिल्ली की टीम: जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अइयर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), संजू सैम्सन (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, सइयद खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, आदित्य तरे (विकेटकीपर), अंकीत बवाने, पेट कमिंस, कगीसो रबाडा, एंजेलो मैथ्यूज, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, शशांक सिंह, कोरे एंडरसन।