डिजीटलाइजेशन के बढ़ावे के लिए पेटीम का नया ऑफर, कैशबैक की तर्ज पर पाए ‘सोना’

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब एक नई स्कीम निकाली है. कंपनी अब पेटीएम से लेनदेन करने पर कैशबैक के रूप मे अपने ग्रहको को ‘सोना’ देगी. कंपनी का कहना है कि यह भारतीयों के खर्च और व्यय दोनों अनुभवों को साथ में जोड़ देगा.
Paytm

इस साल की शुरूआत मे कंपनी ने स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझोदारी की थी जिसके तहत ग्राहक एक रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं.  पेटीएम वॉलेट रखने वाले ग्राहक एमएमटीसी-पीएएमपी से ऑनलाइन या स्टोर में 999.9 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना खरीद सकती है.

इससे पहले पेटीएम ने नई सेवा की शुरूआत की. इस सेवा के कारण ग्राहक ट्रैफिक चालान का भुगतान भी पेटीएम के जरिए कर सकते है.

[ये भी पढ़ें : जानिए क्या है पेटीएम पेमेंट बैंक और किस तरह होगा आपको लाभ]

यह सेवा फिलहाल मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में उपलब्ध है. जल्द ही और शहर के लोगों के पास यह सुविधा होगी. खबरो के मुताबिक, फिलहाल यह फीचर ऐप पर नहीं है. लेकिन वेबसाइट पर यह सुविधा आ गई है.

आपतो बता दें कि नोटबंदी के बाद से ही डिजीटल ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है. इस कारण डिजीटल कंपनियो को बड़ा फायदा हुआ था. साथ ही सरकार ने भी नकदी रहित हाथो को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी एप्प का शुभारंभ किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.