04 अगस्त 2017 मतलब आज केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है और राज्य सरकार का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेंज दिया है. जल्द ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रखा जाएगा.
मुग़लसराय रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है और मुगलसराय रेलवे स्टेशन भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनो में से एक है.
दरअसल 11 जनवरी 1968 को जन संघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय मुगलसराय स्टेशन के पास रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाए गए थे, इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के सामने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार भी कर लिया है और प्रस्ताव आगे रेल मंत्रालय को भेंज दिया है.
Uproar in Rajya Sabha over renaming of Mughalsarai station
Read @ANI_news story | https://t.co/cUKRZ308Vk pic.twitter.com/CCZADGXUjR
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2017
केंद्र सरकार के इस फैसले से नाखुश समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. सपा ही नहीं बसपा के सदस्यों ने भी अपना विरोध प्रकट किया. मुगलसराय उत्तर प्रदेश सबसे पुराने और सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने इस फैसले का बहुत विरोध किया और मुद्दे को लेकर सदन में पूरी तरह से बहस की मांग की.