मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम होगा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, केंद्र सरकार ने मंजूर किया योगी आदित्यनाथ का प्रस्ताव

04 अगस्त 2017 मतलब आज केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है और राज्य सरकार का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेंज दिया है. जल्द ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रखा जाएगा.MugalSarai station

मुग़लसराय रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है और मुगलसराय रेलवे स्टेशन भारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनो में से एक है.

दरअसल 11 जनवरी 1968 को जन संघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय मुगलसराय स्टेशन के पास रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाए गए थे, इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के सामने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार भी कर लिया है और प्रस्ताव आगे रेल मंत्रालय को भेंज दिया है.

केंद्र सरकार के इस फैसले से नाखुश समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. सपा ही नहीं बसपा के सदस्यों ने भी अपना विरोध प्रकट किया. मुगलसराय उत्तर प्रदेश सबसे पुराने और सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने इस फैसले का बहुत विरोध किया और मुद्दे को लेकर सदन में पूरी तरह से बहस की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.