हरदोई में नियमों की धज्जियां उड़ाते मयखाने, स्कूल और मंदिर के बीच शराब का ठेका

हरदोई- सरकार कोर्ट के नियमो की खुले आम धजियां उड़ाई जा रही और इस ओर कोई भी ध्यान भी नही देता है और ये लोग खुले आम धज्जियां उड़ा रहे है और आम लोगो को परेशानी होने के बावजूद ये लोग अपना कार्य कर रहे है. बताते चले कि बेनीगंज थाना क्षेत्र में संचालित महाविद्यालय और मंदिर के बीच मयखाना (शराब) देशी शराब का ठेका संचालित है।Theka Naya gaavn Hardoi.अहिरोरी विकास खण्ड क्षेत्र में संचालित माँ सावित्री देवी राम रोशनी महाविद्याल नया गाँव देवियापुर विकास खण्ड अहिरोरी हरदोई उत्तर प्रदेश संचालित है और इसके चंद कदमो पर ही एक मन्दिर है और इन के बीच में शराब का ठेका संचालित है और इस ठेकेदार सुनील कुमार अवस्थी है।Tample IN hardoiआपकी जानकारी के लिए बता दे कि नियमो के अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान और मंदिर से 100 मीटर की दुरी पर शराब का ठेका होना चाहिये उसके विपरीत महज पंद्रह से बीस कदम की दूरी पर स्थित ये ठेका जो बिल्कुल ही गलत जगह पर है उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के शासन में इस प्रकार के ठेके संचालित किये जा रहे है. जिससे साफ जाहिर होता है कि इन लोगो पर नियमो कानूनो की कोई बंदिस नही है और अकसर यहाँ पर लोग शराब पीकर कर गाली गलौज करते है।Maa Savitri devi ramroshni collegeजिससे आम लोगो को समस्या होती है लेकिन आम लोग शिकायत करेगे तो ये नशेड़ी लोग मार-पीट पर उतारू हो जाते है क्योकि उनको पास ही में उनकी जरूरत पूरी हो रही है। इन सब के बावजूद मंदिर में पुजा करने वालो और स्कूल मे बच्चो को शिक्षण कार्य में समस्या हो रही है और महाविद्यालयो में परीक्षा शुरु होनी वाली है ऐसे में देखना होगा कि ये ठेका हटेगा की नही।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.