किशनगंज, दिघलबैंक:- प्रखंड स्थित गुवाबड़ी (टप्पू) में कल शानदार डे नाईट टूर्नामेंट का आयोजन फाइव स्टार क्लब द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किशनगंज सांसद असरारुल हक कासमी व बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सांसद महोदय ने नवयुवको का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमांचल में इस तरह का खेल एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करता है। सीमांचल के युवक भी अच्छा क्रिकेटर बनकर आगे देश के लिए खेले। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही हमारे युवाओं को शिक्षा के साथ – साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिये।
खेल से आप अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त बनाये रख सकते हैं। साथ ही कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन समय समय पर होना चाहिए, ताकि नवयुवको का रुझान खेल की तरफ बना रहे। वहीं विधायक महोदय ने कहा कि खेल से हमे एक सूत्र में बंधने का मौका मिलता है। 6-6 ओवर के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमे गुवाबड़ी को हरा कर बाँसबाड़ी की टीम ने कप पर अपना कब्जा जमाया।
इस मौके पर मास्टर मेराज़, अकील आलम, डॉ अब्दुल्लाह, महमूद, आसिफ अंजुम, पप्पू, साहिल, सद्दाम, अतहर व अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मैच का आनन्द करीब हजारों की संख्या में लोगों ने रात की दूधिया रोशनी में लिया।
[स्रोत- निर्मल कुमार]