गोरखनाथ मंदिर में हमेशा ही लोग दर्शन के लिए आते रहते हैं पर खिचड़ी मेले में भीड़ देखने लायक रहती है हर साल 14-15 जनवरी को मकर संक्राति के शुभ मुहुर्त पर चावल, दाल, और तिल चढ़ाने की परंपरा है, गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से और दूसरे राज्यों से आते हैं.
सूरज के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही नाथ संप्रदाय का गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाना शुरू हो जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सबसे पहले खिचड़ी योगी आदित्यनाथ ही चढ़ाते हैं. जो इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री पद पर कार्यरत है.
मानते है कि, योगी गोरखनाथ हिंमाचल प्रदेश के कांगडा के ज्वाला मंदिर से भ्रमण के बाद गोरखपुर आए थे यहीं से उन्होंने अपने योग स्थल पर मकर संक्रान्ति के दिन खिचड़ी चढाने की शुरूआत की थी.
तभी से लोग यहां आते हैं और खिचड़ी चढ़ाते हैं.
मंदिर के समीप ही एक बड़े मैदान में मेला लगता है जो महीनो तक चलता है आज लगभग दस दिन बीत गए है पर अभी तक भीड़ में शायद ही कमी दिखी हो, लोग यहाँ आकर बहुत ही अपने आप में ख़ुशी महसूस करते हैं और जो भी यहाँ सच्चे दिल से मांगते हैं वो कामना जरूर पूरी होती है.
[स्रोत- अभय चौधरी]






















































